0 वर्ष 2004 मे हुई अधिसूचना, नही हो सका अब तक अधिग्रहण
0 कहा- इ तने लम्बे समय बाद अधिग्रहण की कोई व्यवस्था नहीं
0 योजना को जनपद के किसी अन्य उपयुक्त स्थल पर लाने की रखी मांग
मिर्जापुर।
केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर धौरूपुर भूमि विकास एवं गृहस्थान योजना के लिए भूमि अधिग्रहण पर रोक लगाने एवं इसके लिए कही अन्यत्र स्थान तलाशने हेतु निवेदन किया है। पत्र मे कहा है कि क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान ग्राम- धौरूपुर, भरूहना एवं राजपुर के ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद द्वारा मीरजापुर की आवासीय समस्या के निदान हेतु धौरूपुर भूमि विकास एवं गृहस्थान योजना के लिए भूमि अधिग्रहण हेतु वर्ष 2004 में अधिसूचना जारी की गई थी। ग्रामवासियों को सूचना मिलने के पश्चात की गई आपत्ति के बाद विभाग द्वारा रजिस्ट्री पर लगाई गई रोक के कुछ समय बाद से रजिस्ट्री होनी शुरू हो गई। आपसी समझौते के आधार पर भूमि अर्जन हेतु तत्कालीन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति एवं काश्तकारों के मध्य बैठक कर वार्ता की गयी, परन्तु भूमि के प्रतिकर निर्धारण के सम्बन्ध में आपसी सहमति नहीं बन पायी और इस दौरान ग्रामवासी छोटे-छोटे मकान बनाकर वहां निवास भी करने लगे हैं।
राज्यमंत्री ने बताया है कि अब भूमि अर्जन से स्थानीय निवासी/किसान बेघर एवं भूमिहीन हो जाएंगे और उन्हें जीवनयापन करने में बहुत कठिनाई होगी। नियमों में भी इतने लम्बे समय बाद अधिग्रहण की कोई व्यवस्था नहीं है। ग्रामों में छोटे-छोटे मकान व कम भूमि के किसान हैं और इसी भूमि से अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। यहाँ के निवासियों द्वारा धौरूपुर भूमि विकास एवं गृहस्थान योजना को समाप्त करने की माँग की जा रही है।
अनुप्रिया ने कहा है कि उक्त ग्रामों के निवासियों व किसानों की गम्भीर समस्या के दृष्टिगत जनहित में उपर्युक्त योजना को उक्त स्थल पर निरस्त करने हेतु तथा योजना को जनपद के किसी अन्य उपयुक्त स्थल पर लाने हेतु संबंधित को आवश्यक आदेश प्रदान करने की कृपा करें।