मिर्जापुर

नर्सिंग एवं पैरामेडिकल छात्रों को 38 टैबलेट किए गए वितरित

Mirzapur।
टेक्निकल प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना के तहत डिजीशक्ति मिशन के अंतर्गत एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज एण्ड इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेस, चुनार में प्रथम बैच नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चुनार विधायक अनुराग सिंह, विशिष्ठ अतिथि ऐपेक्स आयुर्वेद ऐकडेमिक हेड प्रो यशवंत चौहान, नर्सिंग प्रो गोपी एस एस एवं एपेक्स महाप्रबंधक पंकज सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह के दौरान सत्र 2020-24 एवं 2022-24 के कुल 38 छात्रों को निःशुल्क टैबलेट वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथि गणमान्यों द्वारा छात्रों को बधाई देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया एवं अपने संभाषण मे सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली इस डिजिटल सशक्तिकरण योजना का सकारात्मक उपयोग करने हेतु प्रेरित किया। एपेक्स के चेयरमैन प्रो डॉ एस के सिंह ने सरकार की इस पहल के लिए धन्यवाद व्यक्त किया एवं छात्र छात्राओ को शुभकामनाए दी। कार्यक्रम का संचालन प्रो अनुषी एवं समापन नर्सिंग उपप्रधानाचार्य प्रो उषा रानी आर ने किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!