Mirzapur।
समर्पण एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में शनिवार को नगर के भोला गार्डन में स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर कम्बल वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता मनोज जायसवाल पहुंचे।कम्बल वितरण से पूर्व संगोष्ठी में भाजपा नेता ने अपने उद्बोधन में कहा कि विवेकानंद जी के जीवन से प्रत्येक व्यक्ति को कुछ न कुछ अनुशरण करना चाहिए, जिससे समाज को एक नई दिशा मिल सके। इस दौरान भाजपा नगर मण्डल पूर्वी अध्यक्ष डॉली अग्रहरि, नगर पश्चिमी अध्यक्ष नितिन विश्वकर्मा, उमेश गुप्ता, प्रीतम केसरवानी, बाबूराम गुप्ता, महेश वर्मा, संस्था के अध्यक्ष अतुल गुप्ता, सचिव शिवम अग्रहरी, उपाध्यक्ष अवधेश केशरी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, सदस्य सुनैना यादव, सुमन बिंद, आनंद सिंह, संजय श्रीवास्तव, शिवांशु कसेरा, द्वारिका साहू, प्रितम केशरवानी, शुभम मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।