मिर्जापुर

गोताखोरों व नावों की पर्याप्त व्यवस्था पहले से करें सुनिश्चित: मण्डलायुक्त

0 कमिश्नर व डीएम ने महाकुम्भ मेले की तैयारियों के दृष्टिगत मन्दिर परिसर व घाटो का किया निरीक्षण
Vimlesh Agrahari
Mirzapur.
मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के साथ 13 जनवरी 2025 से प्रारम्भ हो रहे महाकुम्भ मेला की तैयारियों के दृष्टिगत मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल पहुंचकर मन्दिर परिसर व घाटो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी के द्वारा नाॅव पर बैठकर पक्का घाट, दीवान घाट, बालू घाट, अखाड़ा से होते हुए रामगया घाट तक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मण्डलायुक्त को जानकारी देते हुए बताया कि दीवान घाट से मोती झील तक 1.5 किलोमीटर तक पाथवे निर्माण व लगभग 550 मीटर घाट निर्माण कार्य कराया जाना प्रस्तावित हैं।
उन्होंने बताया कि मोती झील से पक्का घाट तक 700 मीटर पाथवे निर्माण व अखाड़ा घाट से पक्का घाट तक घाट 300 मीटर डेवलेपमेंट का कार्य कराया जा रहा हैं। मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कराए जा रहे कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे यदि गुणवत्ता खराब पाई जाती है सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि महाकुम्भा के चलते विन्ध्याचल में भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है अतएव गोताखोरों व नावों की पर्याप्त व्यवस्था पहले से सुनिश्चित कर लें, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए और वे सुगतमा से मां का दर्शन कर अपने गंतव्य को प्रस्थान करें। उन्होंने कहा कि जो घाट स्नान हेतु चिन्हित किए गए है उन घाटो पर ही श्रद्धालु स्नान करें। मण्डलायुक्त ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि शिफ्टवार सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाते हुए पूरे मन्दिर परिसर की साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पुरानी वी0आई0पी0, मुख्य द्वार के अन्दर जो व्यवस्था नवरात्र मेले में थी उसी प्रकार से कुम्भ मेला के दृष्टिगत मां विन्ध्यवासिनी धाम में श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है अतएव भीड़ को देखते हुए गाड़ियों का प्रवेश न होने दिया जाए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर गोवा लाल सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!