मिर्जापुर

पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल ने अपना दल (एस) से तोड़ा नाता नए राजनीतिक दल “समता मूलक समाज पार्टी” बनाने का किया ऐलान

0 कहा- अलग संगठन बनाए बगैर कोल समाज का विकास नहीं हो पाएगा
विमलेश अग्रहरी
मिर्जापुर।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (एस) को रविवार को उस समय तगड़ा झटका लगा, जब पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल ने न केवल अपना दल (एस) से नाता तोड़ लिया, बल्कि एक नए राजनीतिक दल समता मूलक समाज पार्टी बनाने का ऐलान कर राजनीतिक गलियारे में हलचल पैदा कर दी।

बताते चलें कि रविवार को जिले के पटेहरा ब्लाक के दीपनगर बाजार में आयोजित कोल समाज की एक बड़ी बैठक में उन्होंने बकायदा इसकी घोषणा की। इस दौरान उन्होंने विंध्य समता मूलक समाज पार्टी बनाने का ऐलान करते हुए कहा कि अलग संगठन बनाए बगैर कोल समाज का विकास नहीं हो पाएगा।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान सोनभद्र से टिकट कटने के बाद से पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल और अपना दल (एस) के बीच दूरियां बढ़ने लगी थीं। पार्टी ने पकौड़ी की बहू रिंकी कोल को राबर्ट्सगंज संसदीय सीट पर अपना प्रत्याशी बनाया था। उस दौरान पूर्व सांसद पर बहू का विरोध करने और मिर्जापुर, सोनभद्र में सपा उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने का भी आरोप लगा था। लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने पार्टी के कार्यक्रमों में भी शामिल होना बंद कर दिया था।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!