विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में आज रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की प्रगति की समीक्षा की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा कई प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कम प्रगति पर प्राप्त बजट व्यय न करने पाने के कारण सम्बंधित एम0ओ0आई0सी0 को कडी कार्यवाही करने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया। इस दौरान फेमिली प्लानिंग की समीक्षा के दौरान सीखड प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सबसे कम प्रगति पर पाये जाने सम्बंधित एम0ओ0आई0सी0 को प्रतिकूल प्रविश्टि देने का निर्देश दिया। इसी प्रकार पी0एम0एम0वी0वाई योजना के कम प्रगति पर एम0ओ0आई0सी0 विजयपुर को चेतावनी व गुरसण्डी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर वित्तीय प्रगति कम होने पर सम्बंधित एम0ओ0र्आई0सी0 शो-कार्य नोटिश जारी करने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया गया। राष्ट्रीय अन्धता निवारण योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने भैतिक प्रगति बढाने का निदेश देते हुये कहा कि दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्रगति बढाये तथा मानक के अनुसार कार्य न करने वाले चिकित्सकों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार पी0सी0पी0एन0डी0टी0 कार्यक्रम के तहत पैथालाजी का आकस्मिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा विगत 12 माह में एक भी केश न मिलने पर चिन्ता व्यक्त करते हुये कहा कि सघन निरीक्षण कर कार्यवाही करें। जननी सुरक्षा योयजना मं लाभार्थियों का भुगतान समय से कराने का भी निर्देश दिया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि जननी सुरक्षा में 109 प्रतिशत प्रगति है। बैठक में आयुश्मान भारत, पी0एस0एस0एम0ए0, कायाकल्प योजना सहित अन्य सभी स्वास्थ्य सम्बंधी बिन्दुओं पर समीक्षा कर आवश्यक प्रगति लाने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि जिस योजना में वित्तीय प्रगति कम हो और कार्य कराया गया है उसका भुगतान आज कर कर प्रगति लायें, यदि किन्हीं कारण से प्राप्त धनराशि लैप्स होता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पिंयंका निरंजन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओपी0 तिवारी, मुख्य चिकित्साअधीक्षक जिला अस्पताल, सी0एम0एस महिला अस्पताल डा0 संजय पाण्डेय, सहित सभी उप मुख्य चिकित्साधिकारीगण व सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कलश यात्रा 07 अप्रैल 2019 को विन्ध्याचल से
मुख्य विकास अधिकारी/प्र्रभारी अधिकारी स्वीप प्रियंका निरंजन ने जानकारी देते हुये बताया कि जिलाधिकारी अनुराग पटेल के निर्देश के क्रम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिये विन्ध्याचल रोडवेज परिसर से पुरानी वी0आई0पी0 होते हुये मंदिर की परिक्रमा करते हुये न्यू वीआईपी मार्ग होते हुये मॉं काली खोह मंदिर तक जाने निकाली जाने वाली कलश दिनांक 07 अपै्रल को 2019 को निकाली जायेगी।