News

25 जनवरी 2025 तक जमा होंगे मां विंध्यासिनी विश्वविद्यालय के लोगो व ध्येय वाक्य के प्रारूप

0 विश्वविद्यालय के लोगो और ध्येय वाक्य निर्धारण के लिए ओपन प्रतियोगिता का किया जा रहा आयोजन : प्रो. शोभा गौड़

मिर्जापुर।

जनपद मीरजापुर में नव स्थापित मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय मीरजापुर के लोगो व ध्येय वाक्य के निर्माण हेतु अलग-अलग प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है। 25 जनवरी 2025 शाम 05:00 बजे तक लोगो और ध्येय वाक्य भेजने के लिए समय निर्धारित किया गया है। लोगो एवं ध्येय वाक्य का प्रारूप प्रतिभागी दिए गए नंबर पर ह्वाट्सऐप या ईमेल आईडी पर भेज सकते हैं। प्रतिभागी के लोगो व ध्येय वाक्य का चयन विश्वविद्यालय द्वारा आमंत्रित अतिथि द्वारा किया जाएगा। विश्वविद्यालय से चयनित प्रथम विजेता को सम्मानित एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. शोभा गौड़ ने बताया कि मीरजापुर में नव स्थापित माँ विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय के लोगो एवं ध्येय वाक्य के लिए जो खुला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।  उसमें सभी विद्यार्थी, शिक्षक, आमजन कोई भी प्रतिभाग कर सकता है। विश्वविद्यालय के लोगो निर्माण के लिए डिज़ाइन 11×11 इंच के वर्गाकार आकार में बना होना चाहिए। लोगो का निर्माण करते समय ध्यान देना होगा कि लोगो में मां विंध्यवासिनी का स्वरूप ,विन्ध्याचल की सांस्कृतिक विरासत को स्थान देने के साथ ही 3 से 4 रंगो का ही प्रयोग कर सकते हैं। ध्येय वाक्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी ध्यान देंगे कि ध्येय वाक्य संस्कृत में होगा । जब आप कोई भी ध्येय वाक्य चयन करे तो उसका अर्थ हिंदी में एवं ध्येय वाक्य का चयन आप कहा से किए है उसका साक्ष्य अवश्य भेंजे।
कुल सचिव डॉ विश्राम ने अपील किया है कि जो भी इच्छुक प्रतिभागी है, वो लोगो का निर्माण और ध्येय वाक्य का चयन 25 जनवरी 2025 को शाम 05:00 बजे से पहले वाट्सअप नंबर 9454416807 तथा ईमेल आईडी
registrarmvsuniversity@gmail.com पर पीएनजी फॉर्मेट एवं लोगो का थीम समय से पहले भेजें। लोगो एवं ध्येय वाक्य के फॉर्मेट के साथ अपना नाम, पदनाम, पता, मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी अवश्य भेजें। विश्वविद्यालय के लोगो एवं ध्येय वाक्य के प्रतियोगिता के विजेता को सम्मानित एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!