मिर्जापुर।
मिर्जापुर सहित मंडल के अन्य जिलों में रक्तदान जागरुकता के लिए जनसम्पर्क आधिकारी राम कुमार गुप्ता को दरभंगा में सम्मानित किया गया। पूरे हिन्दुस्तान में रक्तदान के क्षेत्र में क्रांति लाने के उद्वेश्य से खुद को रक्तसेवा के प्रति समर्पित कर चुके राम कुमार गुप्ता को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर पटना एम्स के ब्लड बैंक की सीएमओ तथा समर्पण मिथिला के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एम के शुक्ला द्वारा सम्मानित किया गया।
दरभंगा की संस्था समर्पण मिथिला द्वारा दलान रिसॉर्ट दरभंगा में 11 एवं 12 जनवरी को राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस रक्तदाता सम्मेलन में देश के अलग-अलग प्रदेशों सहित पड़ोसी देश नेपाल के रक्तदान क्षेत्र से जुड़े 151 रक्तदाता एवं संस्थाओं को आमंत्रित किया गया था एवं कार्यक्रम समापन के उपरांत सभी को सम्मानित किया गया। गोष्ठी में जन सम्पर्क आधिकारी राम कुमार गुप्ता ने बताया कि रक्तदान करते समय सेल्फ स्क्रिंग का विषेश महत्व होता है, इसको नजर अंदाज करना कई लोगो के जीवन को खतरा हो सकता है। इस सम्मान का श्रेय मिर्जापुर मंडल के सभी रक्तदाताओं, संस्थाओं को जाता है जिनके सहयोग से समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है एवं जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया जाता है। बता दें कि राम कुमार गुप्ता पहले भी कई बार सम्मनित हो चुके हैं।