मिर्जापुर।
शहर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के पूर्व अध्यक्ष गुरमिन्दर सिंह सरना उर्फ बल्लू सरदार मंगलवार को भरूहना स्थित केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के कार्यालय पर पहुचे। सरदार गुरमिन्दर ने बुके भेंट कर सिख समाज की ओर से लोहड़ी एवं मकर संक्रांति/खिचडी की बधाई दी और मोटर ऑपरेटरो की समस्या से अवगत कराया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी समस्त सिख सामाज को लोहड़ी की शुभकामना दी।
उनके साथ प्रमुख रूप से प्रबप्रीत सिंह, बलबिंदर सिंह सहित अन्य सिख बंधु रहे।