*दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान व मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन – जिलाधिकारी*
*गंगा घाटों पर और मंदिर के तरफ आने वाली गलियों में व्यवस्था दुरुस्त रही*
मीरजापुर 14 जनवरी 2025- मकर संक्रांति पर्व पर मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर में व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन पुरानी वी आई पी से होते हुए इंट्रेस प्लाजा तथा विंध्य कॉरिडोर में किए गए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मंदिर के इर्द गिर्द लगे इलेक्ट्रिक पाटियों हीटरों ( विद्युत तापन मशीनों) का निरीक्षण किया जिसमें सभी एकदम दुरुस्त दिखाई पड़े और भी इसी तरह विद्युत तापन मशीनों को लगाने के निर्देश दिए। विंध्य कॉरिडोर में कार्यदाई संस्था को गेट पर और विंध्य कॉरिडोर परिक्रमा पथ पर पत्थर से बने सुंदर और आकर्षित सीटों को लगवाने के लिए भी निर्देशित की। इसी दौरान उन्होंने कहा कि मंदिर के गेट और मुख्य स्थानों पर पत्थर से बने सुंदर बड़ा गमला लगवाएं और गमले में सुगंधित पौधों को भी लगवाएं। पुरानी वी आई पी प्रशासनिक भवन के कार्य को तेजी लाने के लिए भी निर्देश दी। मकर संक्रांति को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए गंगा घाटों पर और मंदिर की तरफ जाने वाली सभी गलियों की विशेष व्यवस्था की गई थी। जिसको लेकर पत्रकारों से वार्ता के दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मां विंध्यवासिनी धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रयागराज महाकुंभ को देखते हुए घाटों, गलियों और मां विंध्यवासिनी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए जो व्यवस्थाएं की गई है। वह सुचारू रूप से संचालित रहेंगी
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर गोवा लाल, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चंद धाम सुरक्षा प्रभारी राजेश कुमार मिश्र, उपस्थित रहे ।