मिर्जापुर

उमर ओमर वैश्य समाज ने गंगा घाट पर बांटा चाय बिस्किट और कंबल
फोटो सहित
मिर्जापुर। मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा घाट पर स्नान कर बाहर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को ठंड से राहत पहुंचाने के लिए उमर ओमर वैश्य परिषद युवजन संघ महिला परिषद के सभी समाज ने लोगों ने बरियाघाट गंगा घाट पर चाय बिस्कुट पीला कर लोगो को ठंड से राहत देने का कार्य किया। उमर ओमर वैश्य समाज की महिलाओं ने गरीबों को ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरण किया। उमर वैश्य समाज के लोग कड़ाके के ठंड में सुबह पांच बजे से ही श्रद्धालुओं के लिए चाय बिस्कुट का स्टाल लगाकर गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं को चाय पिलाकर उनकी सेवा किया। उमर वैश्य परिषद के अध्यक्ष बृजेश उमर ने कहाकि मकर संक्रांति स्नान और दान का पर्व है हमारा ऊमर वैश्य समाज अपने धर्म और समाज के लिए सदैव समाज और धर्म हित में कार्य करती है। उमर वैश्य परिषद यह पुनीत कार्य साठ वर्षों से अधिक समय से करती आ रही है, अपने बुजुर्गों से मिली यह परंपरागत मिली यह सेवा करने का सौगात आगे भी चलता रहेगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!