मिर्जापुर

सर्राफा व्यवसाइयों संग बैठक कर दिलाया सुरक्षा का एहसास
अहरौरा, मिर्जापुर। अहरौरा नगर चौकी परिसर में सराफा व्यापारियों के साथ बैठक कर उन्हें सुरक्षा व प्राईवेट गार्ड रखने और सतर्कता बरतने के लिए निर्देश देते हुए उन्हें सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।
नगर चौकी प्रभारी इंदुभूषण मिश्रा ने सराफा व्यवसायियों से कहा कि लेन-देन के दौरान ग्राहकों की पहचान और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी का रिकॉर्ड रखें। कहा कि सर्राफा व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को सीसी कैमरों से हर हाल में लैस करें। कैमरे ऐसे लगवाएं कि दुकान के सामने से आने-जाने वाले व्यक्तियों के चेहरे और वाहन की फोटो स्पष्ट आए। दुकान में अलार्म सिस्टम लगा हो और इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा प्रणाली अपनाएं। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति से लेन-देन से बचें। रात 12 से सुबह 6 बजे तक पुलिस गश्त कर रही है, पुलिस सदैव सुरक्षा के तत्परता से तैयार रहेगी।
इस दौरान एसआई महेन्द्र कुमार, कस्बा सर्राफा व्यवसायी हरिकिशन अग्रहरि, पिंटू विश्वकर्मा, रामबाबू अग्रहरि सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!