मिर्जापुर।
भारतीय स्टेट बैंक मिर्जापुर मुख्य शाखा के सौजन्य से विगत 10 जनवरी एवं शुक्रवार 17 जनवरी को रात्रि कालीन शहर में भ्रमण करके वास्तविक जरूरतमंद गरीबो और असहायों में कंबल स्वरूप संबल प्रदान किया गया। कंबल पाते ही उनके चेहरे पर खुशी छा गयी। लाभार्थियों ने आशीर्वाद भी दिया।
मुख्य शाखा प्रबंधक धीरेन्द्र कुमार मौर्या ने बताया कि रात के समय निकालकर विभिन्न स्थानों जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, रेन बसेरा और आयुक्त कार्यालय के सामने फ्लाईओवर के नीचे इत्यादि जगहों पर पहुंचकर देखने से वास्तविक जरूरतमंदों पता चला, जहां इन लोगों को कंबल दिया गया। चीफ मैनेजर ने बताया कि बीच बीच में बैंक की ओर से यह सामाजिक सेवा का कार्य चलता रहेगा। इस दौरान शाखा प्रबंधक धीरेन्द्र मौर्या, क्षेत्राधिकारी जितेंद्र जायसवाल, शुभम अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।