मिर्जापुर।
बुंदेलखंडी वार्ड के सभासद सतीश केशरवानी की सदस्यता समाप्त करने के लिए पालिका के सभी सभासदों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से मुलाकात कर पत्रक सौंपा है। पत्रक में कहा गया है कि विगत कई महीनों से बुंदेलखंडी वार्ड के सभासद व उनकी पुत्री कीर्ति केसरवानी एवं पुत्र नितिन केसरवानी, रवि केसरवानी द्वारा नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी पर अनर्गल एवं निराधार आरोप लगाकर उनकी छवि और पालिका के कार्यों में अवरोध उत्पन्न कर रहे थे। इसके साथ ही सभासद एवं उनके पुत्री व पुत्रों द्वारा चार दर्जन से अधिक आई.जी.आर.एस एवं फर्जी दावों पर एफआईआर करवा कर शासन-प्रशासन को गुमराह करने का भी काम किया जा रहा है। इन सभी प्रकरणों पर पिछले दिनों पार्टी द्वारा सभासद सतीश से स्पष्टीकरण मांगा गया था। नपाध्यक्ष के ऊपर लगाए गए आरोप पर संतोषजनक जवाब न मिलने एवं लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में भाजपा काशी क्षेत्र शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर सभासद को पार्टी से भी निष्कासित कर दिया गया है।
पूर्व में बोर्ड की बैठक में उनके पुत्र एवं पुत्री द्वारा नियम विरुद्ध प्रतिभाग करते हुए नपाध्यक्ष के बगल वाली कुर्सी पर बैठने का प्रयास का किया गया। वार्ड की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नियुक्त किए पर्यवेक्षक महेन्द्र सिंह के साथ भी सभासद एवं उनके पुत्रों द्वारा अभद्रता करते हुए मनगढ़ंत आरोप भी लगाया गया था। इन आरोपों को लेकर तीन सदस्यीय एक कमेटी भी गठित की गई, जिसमें पर्यवेक्षक पर लगाए गए सभी आरोप निराधार पाए गए एवं जांच में सभासद पुत्रों की पालिका कार्य में हस्तक्षेप करने की बात भी सामने आई थी।
इसके साथ ही नपाध्यक्ष के कैंप कार्यालय पर सभासद के पुत्र, पुत्री द्वारा अभद्रता की गई। इन सभी मामले में नपाध्यक्ष ने अपना सरल व्यवहार दिखाते हुए इनको समझाने का भी प्रयास किया गया, लेकिन सभासद एवं उनके पुत्री व पुत्रों द्वारा लगातार सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से फर्जी आरोप लगाकर उनकी छवि को नुकसान पहुंचाते रहे। सभासद एवं उनके पुत्रों एवं पुत्री द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए किए जा रहे अनैतिक कार्यों, फर्जी आरोपों पर पालिका की नकारात्मक छवि बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसको लेकर सभी सभासदों ने एकजुटता दिखाते हुए जिलाधिकारी से मिलकर इनकी सदस्यता समाप्त करने एवं कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
पत्रक सौंपने वाले सभासदों में मंजू,राधिका, रेषमी, रानी, अमित कुमार, शिवम कुमार, बबलू सोनकर, धीरज, रतन कुमार बिन्द, सतीष उपाध्याय, विनोद कुमार, राम सिंह, अवनीश, सदीप तिवारी, विजय शंकर, शर्मीला, हुकुम चन्द, राकेश, बीबिता देवी, तन्जीम खान, गुलजार, शिव कुमार सोनी, प्रिती यादव, पुष्पा यादव, सत्य नारायन जायसवाल, नीरज, राधेश्याम, ज्ञान देवी, इन्द्रजी, दुर्गा प्रसाद, अलंकार जायसवाल, सुषमा यादव, आरती, सरिता गुप्ता, वर्षा वर्मा, मों० जावेद, ऋषभ जायसवाल शामिद रहे।