मिर्जापुर।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के राजीव गांधी दक्षिण परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई संख्या 011ए तथा 011 बी द्वारा मंडलीय जिला चिकित्सालय मीरजापुर के सहयोग एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन शनिवार, 18 जनवरी 2025 को किया गया। कुल 70 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया तथा 20 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर शिविर में उपस्थित एनएसएस स्वयंसेवको एवं अन्य लोगों को संबोधित करते हुए दक्षिण परिसर के आचार्य प्रभारी प्रो.वी.के. मिश्रा ने कहा की रक्तदान महादान है और हमे इसका भागीदार बनाना चाहिये। मंडलीय चिकित्सालय के जन संपर्क अधिकारी राम कुमार गुप्ता ने स्वयंसेवको के रक्तदान के बारे में भ्रान्तिया दूर कर उन्हें रक्तदान के फायदे बताये।
तत्पश्चात एनएसएस स्वयंसेवक ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया। जन सम्पर्क आधिकारी राम कुमार गुप्ता द्वारा रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट भी दिया गया। श्री साईं परिवार सेवा संगठन के शुभम गुप्ता का विशेष सहयोग रहा कैम्प के संचालन में ब्लड कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्ट वैन की टीम में डॉक्टर विनोद कन्नौजिया, डॉक्टर आकृति, नंदलाल यादव, अमीत पटेल प्रदीप राजभर, अर्जुन पटेल आदि का सहयोग रहा इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा. वीनिता सिंह एवं डॉ त्रिभुवन नाथ उपस्थित थे।