मिर्जापुर।
सरदार पटेल चैरिटेबल ब्लड एवं कंपोनेंटस सेंटर के तत्वावधान में सोमवार को ब्लड बैंक का उद्घाटन समारोह सोनभद्र में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दो बार से धौरहरा की सांसद रही श्रीमती रेखा वर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं जिला सहकारी बैंक मिर्जापुर सोनभद्र के चेयरमैन डॉ जगदीश सिंह पटेल के विशिष्ट आतिथ्य में सोनभद्र में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर चेयरमैन सहकारिता एवं जिले सरदार पटेल हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ जगदीश सिंह पटेल ने कहा सोनभद्र जनपद में ब्लड बैंक खुल जाने से आम मरीजों को काफी राहत मिलेगी और ब्लड की कमी से लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। साथ ही मिर्जापुर जनपद के अहरौरा, राजगढ़ एवं मड़िहान तक के लोग भी इससे लाभान्वित हो सकेंगे।
इस दौरान अध्यक्ष सोनभद्र नंदलाल गुप्ता, ब्लड बैंक के डायरेक्टर योगेश सिंह पटेल, डॉ मनीष कुमार सिंह, जिला महामंत्री भाजपा मिर्जापुर हरिशंकर सिंह पटेल, भारतीय जनता पार्टी संगठन प्रभारी अनिल सिंह आदि सभी गणमान्य उपस्थित रहे।