मिर्जापुर।
सोमवार, 20 जनवरी 2025 को रक्त केंद्र मंडलीय चिकित्सालय मिर्जापुर की ओर से जिला चिकित्सालय सभागर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में रक्तदाता गोष्ठी तथा नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ संजीव कुमार सिंह तथा मंडलिय चिकित्सा सलाहकार देशराज कुशवाहा रहे।
मिर्जापुर की कई संस्थाएं जो रक्तदान के क्षेत्र मे काम कर रही है, ने अपना विचार रखा और रक्तदान को बढ़ावा देने हेतु सुझाव दिया। सुझाव रखने वालों में श्री साई परिवार सेवा संगठन, रोबिन हुड आर्मी, विंध्य फाउन्डेशन ट्रस्ट, जेएमजे , राउंड टेबल, केबीपीजी कॉलेज, समग्र मानवाधिकार असोसिएसन, अखिल भारतीय नाई सभा आईडीए रही। प्रधानाचार्य ने सभी को बेहतर सुविधा देने के लिए अस्वस्त किया।
डॉक्टर राजन प्रभारी रक्त केंद्र ने सभी संस्थाओं को धन्यवाद दिया तथा व्यक्तिगत रक्तदान को बढ़ावा देने हेतु अपील किया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एस के श्रीवास्तव ने रक्तदान से जुड़ी सभी सुझाव को पढ़ने फिर अमल में लाने की बात कही।
मंच का संचालन करते जन सम्पर्क आधिकारी राम कुमार गुप्ता ने कहा कि 14 जून विश्व रक्तदात दिवस व 1 अक्टूबर राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष रक्त केंद्र द्वारा सम्मानित किए जाने वाली संस्थाओं को उनके द्वारा किए गए कुल स्वैच्छिक रक्तदान की संख्या की गणना उस विषेश दिन से ठीक 1 एक वर्ष पूर्व से की जाएगी।
विशेष दिवसों पर प्रथम, द्वीतीय व तृतीय स्थान के लिए सम्मानित होने वाली संस्थाओं का चयन उनके द्वारा उस दिवस के एक वर्ष पूर्व किए गए कुल स्वैच्छिक रक्तदान की संख्या माइनस उनके द्वारा या उनके सदस्यों द्वारा उपयोग में लाए गए कुल डोनर कार्ड के आधार पर किया जाएगा। मौके पर नंदलाल यादव, माला सिंह, दिनेश गुप्ता, राजू, लेखपाल संघ से बिनु यादव, जीडी बिन्नानी पीजी कॉलेज से डॉक्टर आशुतोष, प्रेम क्लब से मिथिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।