मिर्जापुर

एसएसपी ने नगर के सभी थानों सहित कोतवाली देहात का किया अर्दली रूम; सम्बन्धित को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

मिर्जापुर।

सोमवार, 20 जनवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा थाना कोतवाली कटरा में नगर सर्किल के शहर, कटरा, विन्ध्याचल व सर्किल सदर के थाना कोतवाली देहात का अर्दली रूम कर अपराध एवं विवेचनाओं की समीक्षा की गयी। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा अपराधों की समीक्षा व विवेचनाओं के निस्तारण, संगीन अपराध, पॉक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराध, चोरी लूट आदि के अपराधों से संबंधित विवेचनाओं की प्रगति व उनके निस्तारण की स्थिति का अवलोकन करते हुए लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों तथा आईजीआरएस से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, लम्बित आरोप पत्रों/अन्तिम रिपोर्ट को न्यायालय में दाखिल करने, विभिन्न प्रकार के सूचीबद्ध माफियाओं के विरुद्ध कृत कार्यवाही एवं अभियोजन की स्थिति की समीक्षा, थाना स्तर पर चिह्नित टॉप-10 अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त लंबित चरित्र सत्यापन,  सम्मन, वारंट, व एचएस पर कार्यवाही सहित अन्य दायित्वों की व्यापक समीक्षा, प्रचलित वर्ष में गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही एवं 14(1) की कार्यवाही की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। समीक्षा बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत जारी अभियान ‘शक्ति दीदी’, ऑपरेशन कन्विक्शन, ऑपरेशन दृष्टि के तहत प्रभावी कार्यवाही एवं जन जागरुकता के सम्बन्ध में तथा थानों पर बनायें गये महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क एवं जन-सुनवायी डेस्क को और अधिक प्रभावी बनाने सहित थाना क्षेत्र में सुदृढ़ कानून/शान्ति व्यवस्था बनायें रखने के प्रति आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

समीक्षा बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक थाना को0शहर, प्रभारी निरीक्षक थाना को0कटरा, प्रभारी निरीक्षक थाना को0देहात व थानाध्यक्ष थाना विन्ध्याचल सहित सम्बन्धित थानों के विवेचकगण एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!