मिर्जापुर

निःशुल्क कथक नृत्य कार्यशाला का समापन 

मिर्जापुर।

पाल्क संस्था द्वारा विंटर विकेशन में आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं को निःशुल्क कथक नृत्य का प्रशिक्षण लालडिग्गी स्तिथ संस्था के शाखा पर दिया गया, जिसमें 40 बालिकाओं ने भाग लिया। कथक नृत्य के समापन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन डेंटिस्ट एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ रश्मि बरनवाल, सदस्य डॉ सुरभि कसेरा, समाजसेवी मुक्ति रैदानी ने नटराज के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। बच्चों द्वारा कथक के माध्यम से गणेश वंदना व अन्य कथक नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा दिखायी। जिसके बाद संस्था ने यह निर्णय लिया कि बच्चों को आगे भी निःशुल्क रूप से कथक में आगे बढ़ने के लिए सहयोग करती रहेगी, क्योंकि व्यवस्था के अभाव में बालिकाओं ने इतनी अच्छी प्रस्तुति दी यदि इनको व्यवस्था मिले, तो यह जीवन में बहुत आगे जाये।

मुख्य अतिथि द्वारा सभी बालिकाओं को पुरस्कृत कर डेंटल के क्षेत्र में हर संभव मदद का वादा किया गया। साथ ही संस्था की ओर से रिया रैदानी ने कथक कलाकार शिवांगी उमर को सम्मानित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया, जो उन्होंने निःशुल्क रूप से बच्चों को कथक सिखाया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ अमित केशरवानी व अमित सिंह जी उपस्थित रहे।  कार्यक्रम में संस्था की ओर से मंशा कुमारी, पूर्णिमा गुप्ता, कुमारी महिमा, अंशिता मिश्रा, अदिति सेठ, यशवी सेठ, उन्नति वर्मा, आर्य मोदनवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार संस्था की अध्यक्ष अर्चना खंडेलवाल ने किया।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!