पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस अधीक्षको संग की अपराध समीक्षा
• महाकुम्भ मेला 2025 को निर्विघ्न रूप सम्पन्न कराये जाने दिये निर्देश
• आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों की समयबद्ध जांच व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा सीएम दर्पण डैशबोर्ड पोर्टल की नियमित समीक्षा व समयबद्ध करें निस्तारण
मिर्जापुर।
बुधवार, 22 जनवरी 2025 को पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आर.पी. सिंह की अध्यक्षता में परिक्षेत्र के जनपदो में अपराध नियंत्रण/कानून व्यवस्था, महाकुम्भ मेला-2025 को सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराये जाने एवं आगामी गणतंत्रता दिवस की तैयारियों के दृष्टिगत परिक्षेत्र के जनपद मीरजापुर व सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था के सम्बंध में समीक्षा गोष्ठी की गई।
अपराध समीक्षा गोष्ठी के दौरान आईजी श्री सिंह ने जनपदों में अपराध एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी, शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण व भूमि संबंधी विवादों का समाधान थाना दिवस पर राजस्व विभाग के सहयोग से निस्तारित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। चोरी संबन्धी घटनाओं पर रोक लगाने हेतु हॉटस्पाट चिन्हित कर चौराहों/तिराहों पर चेकिंग करके अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने तथा चोरी, लूट व अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन कराये जाने, अवैध शस्त्र रखने वालों/क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कराया जाना तथा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही कराते हुए अधिक से अधिक बरामदगी कराने के निर्देश दिये गये।
इस दौरान शासन द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत जनपद स्तरीय चिन्हित सनसनीखेज अपराधों की प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाने, अवैध खनन एवं ओवर लोड वाहनों के अवैध संचालन पर सम्बन्धित विभाग के साथ प्रभावी अंकुश लगाने, अवैध शराब निष्कर्षण, भंडारण व बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने, सीएम डैशबोर्ड, पब्लिक ग्रीवांस रिव्यू पोर्टल, आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थनापत्रों का भली-भाँति अवलोकन कर उनमें निष्पक्ष जांच करने तथा समय से उनको निस्तारित करने, एण्टी रोमियो स्क्वाड टीम को ओर भी सक्रीय करते हुए उनके द्वारा स्कूल/कालेज/कोचिंग संस्थानों/मंदिर/भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सघन चेकिंग कराने के निर्देश दिए गये तथा विवेचनाधीन एस.आर केस का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं पर्यवेक्षण अधिकारी द्वारा अपने निकट मार्गदर्शन में विवेचना कराये जाने के सम्बन्ध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
महाकुम्भ मेला 2025 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आईजी ने कहा कि महाकुम्भ मेला प्रयागराज- 2025 को सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत यातायात/सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस प्रबंधन / व्यवस्थापन, रेलवे ट्रैक सुरक्षा की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या व 03 फ़रवरी 2025 को बसंत पंचमी स्नान पर्व के अवसर पर प्रमुख घाटों पर समुचित पुलिस प्रबंध एवं आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। स्नान पर्व के पश्चात महाकुम्भ प्रयागराज से अधिकाधिक संख्या में श्रृद्धालु विन्ध्यावासिनी माँ के दर्शन हेतु आने की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए मन्दिर परिसर व आस-पास के स्थानों पर समुचित पुलिस प्रबंध कर सुरक्षा/यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।