मिर्जापुर

महिला आयोग की सदस्य ने महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का किया आयोजन
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती नीलम प्रभात की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार मीरजापुर में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के रूप में नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, क्षेत्राधिकार सदर अमर बहादुर तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी उपस्थित रहे। महिला जनसुनवाई में सदस्य के समक्ष 13 प्रकरण प्राप्त हुए जिसका निस्तारण किए जाने हेतु सदस्य द्वारा संबंधित अधिकारी व विभाग को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही राज्य महिला आयोग के सदस्य द्वारा विगत माह की जनसुनवाई में प्राप्त 21 प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा की गई तथा उपस्थित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि महिला जनसुनवाई में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करते हुए अधोहस्ताक्षरी को भी अवगत कराये। जनसुनवाई में महिला थानाध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वन स्टाफ सेंटर चाइल्ड हेल्पलाइन जिला बाल संरक्षण इकाई के कर्मचारी व पुलिस विभाग के कार्मिक आदि उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!