रोटरी क्लब मीरजापुर शहर में महिलाओं के लिए बनवाएगा चेंजिंग रूम और पिंक शौचालय
0 नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरवानी ने दी सहमति
मिर्जापुर।
रोटरी क्लब मीरजापुर के सदस्यों ने नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरवानी से मिलकर नगर के बरियाघाट एवं सुंदरघाट पर महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिए चेंजिंग रूम बनवाने एवं घंटाघर प्रांगण के नजदीक महिलाओं के सहूलियत के लिए पिंक शौचालय बनवाने की इच्छा जताई थी। नपाध्यक्ष ने इस जनहित कार्य को देखते हुए अपनी मंजूरी दे दी है।
उन्होंने रोटरी क्लब मीरजापुर के अध्यक्ष शशांक टंडन को अनुमति पत्र सौंपा, जिसके बाद रोटरी क्लब मीरजापुर द्वारा दोनों घाटों पर चेजिंग रूम और पिंक शौचालय बनाया जाएगा। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा है कि पूर्व में नगर के विकास में सहयोग के लिए कई सामाजिक संस्थाओं से आगे आकर विकास में सहयोग की अपील की गई थी। इसी अपील के क्रम में रोटरी क्लब मीरजापुर ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए विकास कार्यों में सहयोग की इच्छा जताई है। क्लब द्वारा इससे पहले भी समाज के लिए कई उत्कृष कार्य किए है,क्लब के सदस्यों ने चेंजिंग रूम और पिंक शौचालय बनाए जाने की इच्छा जताई थी, सामाजिक और जनहित कार्य को देखते हुए उन्हें मंजूरी दे दी गई है। इस मौके पर सचिव अभिषेक पाण्डेय, आनंद सिंह, सभासद अलंकार जायसवाल, सत्यनारायण जायसवाल, अश्वनी गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।