मिर्जापुर

संविधान खतरे मे नहीं, सपा कांग्रेस पार्टी खतरे में है: नितिन विश्वकर्मा
मिर्जापुर।
नगर पश्चिमी के बथुआ प्रथम द्वितीय शक्ति केंद्र में स्थित हनुमान मंदिर पर आयोजित “संविधान गौरव अभियान” गोष्ठी में नगर पश्चिम के अध्यक्ष नितिन विश्वकर्मा ने बूथ के कार्यकर्ताओके साथ, बाबा भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उपस्थित जनों को संविधान की प्रासंगिकता, ताक़त और महत्व के बारे में संक्षिप्त में बताया, संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी को कितनी संघर्षपूर्ण स्थितियों से गुज़रना पड़ा इस पर भी विस्तार से बताया।
श्री विश्वकर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने क़दम क़दम पर उनका अपमान किया, आज सच्चे अर्थों में बाबा साहब के विचारों को पूर्ण रूप से आत्मसात करते हुए भारतीय जनता पार्टी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके सपनों को पूर्ण कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि संविधान खतरे मे नहीं सपा कांग्रेस पार्टी खतरे में है। उत्तर प्रदेश सीएम योगी के नेतृत्व में जाति वाद से आगे बढ चुका है जाति वादी पार्टी या जाति का जहर घोलकर वोट बैंक के जुगाड़ के चक्कर में है। जनता इन पार्टियो को नकार चुकी है मोदी योगी सरकार में सबका साथ सबका विकाश हो रहा है। इसके उपरांत नगर अध्यक्ष ने दलित बस्ती में घर-घर जाकर जनसंपर्क भी किया।
कार्यक्रम में बथुआ प्रथम द्वितीय वार्ड के शक्ति केंद्र संयोजक बूथ अध्यक्ष सुग्रीव भारती, नगर मंत्री नीलांश दुबे, पुनीत मिश्रा, प्रदीप कनौजिया, सोनू भारती, बच्ची भारती आदि प्रमुख कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!