मिर्जापुर

एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल विश्वास और सेवा का प्रतीक अब तक 11,517 निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी

Mirzapur.
एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड हॉस्पिटल एवं ट्रस्ट हॉस्पिटल एवं डायग्नोस्टिक, चुनार ने समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर सिद्ध किया है। राष्ट्रीय आंध्रता एवं दृष्टि हानि कार्यक्रम के अंतर्गत एपेक्स के ट्रस्टी प्रो. डॉ. एस. के. सिंह के नेतृत्व में प्रत्येक सप्ताह के सोमवार एवं बुधवार को आयोजित निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर में इस वर्ष अब तक 1548 मोतियाबिंद सर्जरी सफलतापूर्वक की गई हैं। पिछले चार वर्षों में लगभग 10,000 सफल ऑपरेशनों के बाद, आज कुशल नेत्र सर्जनों, मेडिकल ऑफिसर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सिंग टीम की देखरेख में 157 नेत्र रोगियों का सफल ऑपरेशन करते हुए मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र प्रसाद पटेल, प्रदेश सचिव, अपना दल, एस और विशिष्ट अतिथि डॉ. शेफालिका राय, एचओडी, अर्थशास्त्र विभाग, राजकीय पीजी कॉलेज, चुनार तथा डॉ. विद्या सिंह, एचओडी, वनस्पति विज्ञान विभाग, राजकीय पीजी कॉलेज, चुनार ने टीम की सराहना करते हुए अतिथियों ने ऑपरेशन के पश्चात मरीजों को सावधानी बरतने और नियमित रूप से आंखों में ड्रॉप डालने की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी असुविधा जैसे आंखों में लालिमा या दर्द होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें। सरकार की ओर से इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए अतिथियों ने एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल की टीम को शुभकामनाएं और मरीजों को उत्तम स्वास्थ्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के प्रबंधक नवीन सिंह, आई टेक्नीशियन करन टेक्नोलॉजिस्ट और नर्सिंग स्टाफ की कुशलता से उत्तर प्रदेश और आसपास के राज्यों के मरीजों को लाभान्वित किया जा रहा है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!