उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस -2025
“थीम: विकास व विरासत प्रगति पर उत्तर प्रदेश” पर आधारित सृष्टि के प्रारंभ से अब तक ‘उत्तर प्रदेश’ के विकास यात्रा व सामासिक संस्कृति की विशेष प्रस्तुति-
💐 हां, मैं उत्तम प्रदेश-उत्तर प्रदेश हूं 💐
लेखक-डॉ पंकज कुमार
जिला सूचना अधिकारी भदोही
हां मैं उत्तम प्रदेश-उत्तर प्रदेश हूं
मैं त्रेता में मर्यादा पुरुषोत्तम राम की जन्मभूमि अयोध्या हूं,
तो द्वापर में श्री कृष्ण की लीला का मथुरा हूं।।
मैं प्राचीनतम नगरी बाबा विश्वनाथ का काशी हूं,
तो ‘अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर कुंभ’ का प्रयागराज हूं।।
सप्तपुरियों में यूपी से अयोध्या,मथुरा,वाराणसी हूं,
तो विश्व के सात अजूबों में आगरा का ताजमहल हूं ।।
उत्तर हिमालय दक्षिण विंध्य पर्वत
मध्य गंगा यमुना शस्य श्यामला हूं।।
यूनेस्को के वर्ल्ड हेरिटेज सूची में
यूपी से मैं ताजमहल आगरा किला फतेहपुर सीकरी हूं।।
हां मैं उत्तम प्रदेश-उत्तर प्रदेश हूं
मैं प्राचीनतम जीवाश्म फॉसिल्स पार्क सोनभद्र हूं,
तो पुरा पाषाणिक अस्थिनिर्मित स्त्री बेलन घाटी हूं।।
मैं मध्य गंगा घाटी सरायनाहरराय,महदहा, दमदमा हूं,
तो नव पाषाणिक चावल साक्ष्य कोलडिहवा
हूं।।
मैं हड़प्पा का पूर्वी छोर आलमगीरपुर हूं
तो उत्तर वैदिक काल का आर्यावर्त हूं।।
मैं लौह काल का अतरंजीखेड़ा एटा हूं,
तो ताम्र पाषाणिक नरहन हूं।।
मैं बुद्ध का प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ हूं,
तो महापरिनिर्वाण कुशीनारा हूं।।
मैं अशोक स्तंभ,सिंह चतुर्मुख राजकीय चिन्ह सारनाथ हूं,
तो भारतीय नेपोलियन समुद्र गुप्त का प्रयाग प्रशस्ति हूं।।
स्वर्णकाल में नागर शैली देवगढ़ का दशावतार मंदिर हूं,
तो पूर्वमध्यकालीन केंद्र कन्नौज हूं।।
हां मैं उत्तम प्रदेश-उत्तर प्रदेश हूं
भक्ति आंदोलन में रामानंद का वैष्णववाद हूं ,
तो कबीर के मगहर का सर्वधर्म एकात्मवाद हूं।।
साहित्य में तुलसी,सूर,कबीर की भूमि हूं
तो हिंदी साहित्य में प्रेमचंद,पंत निराला हूं
उर्दू में फिराक गोरखपुरी,जोश मलीहाबादी हूं
मध्यकाल में शर्की जौनपुर ‘भारत का सिराज’हूं,
तो अकबर निर्मित आगरा किला,फतेहपुर सीकरी हूं,
शाहजहां के प्रेम का ताजमहल पैगाम हूं।।
हां मैं उत्तम प्रदेश-उत्तर प्रदेश हूं
आधुनिक में मुझे बंगाल प्रेसीडेंसी में मिलाया गया,
1833 में पश्चिमोत्तर प्रांत बना फिर अवध भी समाहित हुआ
1902 में “नॉर्थवेस्ट प्रोविंस ” से बदलकर “संयुक्त प्रांत” कहलाया
मैं मेरठ से सन सत्तावन क्रांति तो असहयोग का चौरी चौरा हूं,
महामना,पुरुषोत्तम टंडन के रूप में राष्ट्रवाद का नायक हूं।।
राज्यपाल सरोजिनी तो सीएम थे जीबी पंत,
24 जनवरी 1950 “उत्तर प्रदेश” नाम से बना भारतीय संघ का राज्य ।।
गए गढ़वाल कुमाऊँ उत्तराखंड बनकर,
आम मलीहाबादी अमरूद खुसरोबाग प्रतापगढ़ी आंवला हूं
तो कालीन भदोही लखनवी चिकन चूड़ी फिरोजाबादी हूं।।
हां मैं देश के प्रगति पथ पर अग्रसर
उत्तम प्रदेश-उत्तर प्रदेश हूं।।
C@ कॉपीराइट लेखाधिकार सुरक्षित
डॉ.पंकज कुमार, 9453464077