मिर्जापुर

ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं एनडीआरफ के संयुक्त तत्वाधान में रोपवे आपात स्थिति में बचाव हेतु किया मॉक अभ्यास

मिर्जापुर।
जनपद मीरजापुर में लगे अष्टभुजा (विंध्याचल) रोपवे पर किसी प्रकार की आपात स्थिति में होने पर बचाव के रोकथाम हेतु जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, एन०डी०आर०फ, स्वास्थ्य विभाग, एनoसीoसी, अग्निशमन विभाग सहित अन्य हितधारकों ने आज दिनाँक 23 जनवरी 2025 को अष्टभुजा स्थित रोपवे पर संयुक्त मॉक अभ्यास किया।

इस मॉक अभ्यास कि भूमिका राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से प्राप्त मार्गदर्शन के क्रम में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन, एन०डी०आर०फ 11वीं बटालियन उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा, अपर जिलाधिकारी (विo/रा)- प्रभारी अधिकारी (आपदा प्रबंधन) शिव प्रताप शुक्ल द्वारा तैयार किया गया है। उप कमांडेंट कुलदीप सिंह की अगुवाई में टीम कमांडर यादव कृष्ण कुमार की कुल 28 लोगों कि एन०डी०आर०एफ टीम ने इस संयुक्त मॉक अभ्यास में भाग लिया। इस पूरे मॉक अभ्यास को इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम के तहत पूर्ण किया गया जिससे आपसी समन्वय और तैयारियों का परीक्षण तथा सभी विभागों को इस प्रकार के आपात के दौरान अपनी-अपनी भूमिका निभाने के बारे में पता चला और आपदा के प्रभाव को कम करने की संभावना पर ध्यान दिया गया।

मॉक अभ्यास कार्यक्रम में सर्वप्रथम अपर जिलाधिकारी (विo/राo) की अध्यक्षता में प्रातः 11:00 बजे मॉक अभ्यास को प्रारंभ किया गया जिसमें जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, 11वीं बटालियन एन०डी०आर०फ, एनoसीoसी, चिकित्सा विभाग एवं अग्निशमन विभाग द्वारा कुछ ऐसी स्थिति बनाई गयी कि रोपवे फेल हो जाने के कारण रोपवे ट्रॉली में कुछ लोग फंस गए हैं एवं रोपवे स्थल पर आग लग गयी है। तत्क्रम में मॉक अभ्यास में एन०डी०आर०एफ द्वारा रोपवे रेस्क्यू करके प्रभावितों को बचाया गया एवं अग्निशमन विभाग द्वारा लगी हुई आग पर काबु पाया गया।
इस माक एक्सरसाइज में अपर जिलाधिकारी (विo/राo) शिव प्रताप शुक्ल, कुलदीप सिंह उप कमांडेंट (एनडीआरफ) 11 वीं बटालियन, टीम कमांडर यादव कृष्ण कुमार (एन०डी०आर०फ) एवं एन०डी०आर०फ कि अन्य 28 सदस्यीय टीम, नायब तहसीलदार सदर अरविंद पांडेय चिकित्साधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र एवं चिकित्सा विभाग की टीम, अग्निशमन अधिकारी अनिल प्रताप सरोज एवं अग्निशमन विभाग की टीम, जिला आपदा विशेषज्ञ अंकुर गुप्ता, वरिष्ठ सहायक अनूप सांतुवाला, एनoसीoसी से सूबेदार बलदेव सिंह, विंध्याचल रोपवे प्राइवेट लिमिटेड से प्लांट इंचार्ज संजय चौबे एवं उनकी टीम तथा अन्य विभागीय हितधारक एवं अधिकारीगण मौजूद रहे मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!