मिर्जापुर

कमिश्नर-आईजी, डीएम-एसपी ने मौनी अमावस्या एवं विशेष तिथियों में श्रद्धालुओं की भीड़ के दृष्टिगत ड्यूटी में लगे कार्मिकों संग की बैठक

0 घाटो की तरफ जाने वाले मार्गो पर लगवाए संकेतक बोर्ड, घाटो पर बनाए सुझाव पेटिका: मण्डलायुक्त

0 बिना किसी भेदभाव के सेवा भाव से सभी को समान रूप से ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी कराएं दर्शन: जिलाधिकारी
मिर्जापुर।
मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी ने पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के साथ मौनी अमावस्या सहित आगामी अन्य विशेष स्थान की तिथियों में आने वाले श्रद्धालुओं भीड़ दृष्टिगत ड्यूटी में लगाए मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों के प्रशासनिक भवन विन्ध्याचल में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने कहा कि दर्शन हेतु जो श्रद्धालु आते हैं हमें यह ध्यान देना है कि उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो उन्हें कोई परेशान न करें। ड्यूटी में तैनात सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी पूरी निष्ठा के साथ अपने ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात रहे।
उन्होंने कहा कि जब हम पूरी ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी को करेंगे तो दर्शन करने आए श्रद्धालुओं में एक अच्छा संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को देखते हुए विंध्याचल में भी काफी संख्या में भीड़ आने की संभावना है अतएव हो सभी ड्यूटी में तैनात अधिकारी/कर्मचारीगण पूरे निष्ठा के साथ स्नान की विशेष तिथियां में अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने एनएच के अधिशासी अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि मीरजापुर से प्रयागराज जाने वाले हाइवे पर रिफ्लेक्टर, सड़को पर सफेद पट्टी लगवाना सुनिश्चित करे।
उन्होंने कहा कि यह सभी व्यवस्थाएं 27 जनवरी 2025 से पूर्व कराना सुनिश्चित करें। बैठक में रेलेवे स्टेशन मीरजापुर व विन्ध्याचल स्टेशन के तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। स्टेशन अधीक्षक मीरजापुर ने जानकारी देेते हुए बताया कि सभी तैयारियां पूर्ण करा ली गई तथा विशेष स्नान तिथियों पर भीड़ को देखते हुए 5 स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई। मण्डलायुक्त उपरोक्त स्टेशन अधीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि जिस ट्रेन का जो प्लेटफार्म निर्धारित है उसी प्लेटफार्म पर ट्रेन का आगमन हो ट्रेनो अन्तिम क्षणों में प्लेटफार्मो में कोई परिवर्तन न किया जाए। मण्डलायुक्त ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा जहां रैन बसरो बनाए गए है उन स्थलों पर साफ सफाई कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज को निर्देशित करते हुए कहा कि यह पहले से सुनिश्चित कर लिया आवश्यकतानुसार बसों संचालन किया जाए। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 6 प्राइवेट एम्बुलेंस लगाई गई है एवं मेडिकल कैम्प भी लगाए गए है। मण्डलायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करे कि लगाए गए मेडिकल कैम्पों में सभी आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध रहें एवं प्राइवेट अस्पतालों में स्नान की विशेष तिथियों से दिन पूर्व बेड आदि सभी तैयारियां पूर्ण करा लें तथा डाक्टरों को विषम परिस्थितियों से निपटने हेतु तैयार रखा जाए। उन्होंने कहा कि मीरजापुर से प्रयागराज मार्ग पर गैपुरा व जिगना थाना के समीप एक-एक एम्बुलेंस की तैनाती कर दी जाए। उन्होंने कहा कि विन्ध्याचल में प्राइवेट पार्किंग स्थलों पर यदि कही विद्युत पोल या जर्जर तार हो उसे ठीक करा लिया जाए। मण्डलायुक्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि स्नान हेतु चिन्हित घाटो पर सुझाव पेटिका लगवाना सुनिश्चित करें ताकि आने वाले जाने दर्शनार्थी अपनी समस्या को साझा कर सके और उसका समाधान किया जा सकें।
उन्होंने कहा कि लगाई गई बैरीकेटिंग को पुनः चेक कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि महिलाओं के वस्त्र बदलने हेतु चेजिंग रूम, अस्थाई शौचालय आवश्यकतानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा लें। उन्होंने कहा कि पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था होनी चाहिए।
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी तैैनात रहें। उन्होंने कहा कि जिन पुलिस अधिकारियों की मजिस्ट्रेटो के साथ ड्यूटी लगाई है वे उनसे समन्वय स्थापित करते हुए ड्यूटी पर समय पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी विशेष यह ध्यान दे कि जब तक उनका प्रतिस्थानी ड्यूटी के लिए नही आ जाता तब तक वे अपने ड्यूटी स्थल नही छोंड़ेगे यदि ऐसा संज्ञान में आता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि विन्ध्याचल क्षेत्र में जितने सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगे उन्हें पुनः एक चेक कर लिया जाए यदि खराब हो तो समय रहते ठीक करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी चेक पोस्टो पर चेकिंग करें। उन्होंने कहा कि जो भी निर्देश दिए गए है उनका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के सेवा भाव से सभी को समान रूप से ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी दर्शन कराएं। उन्होंने कहा कि धाम प्रभारी इसका विशेष ध्यान रखेंगे। उन्होंने कहा कि चरण स्पर्श पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि इसको स्पष्ट रूप मंदिर के सामने लिखवा दिया जाए कि विशेष तिथियांे में चरण स्पर्श पर प्रतिबंध रहेगा तथा निकास द्वार से किसी को दर्शन नहीं कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा की झांकी दर्शन वाले स्थल पर दीपक जलाना पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा इसका वहां पर ड्यूटी में तैनात सुरक्षा कर्मी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त कोई भी मजिस्ट्रेट अथवा सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारी यह फिर किसी भी दर्शनार्थियों के द्वारा मंदिर परिसर में जूता पहन कर नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि स्नान हेतु घाटों पर गोताखोर, नाव, एनडीआरफ आदि सभी व्यवस्थाएं पहले से सुनिश्चित कर लें तथा इसके अतिरिक्त जो घाट निर्माणाधीन है उन पर स्नान करने कोई भी श्रद्धालु ना जाए ताकि किसी भी अप्रिय दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि घाटों की तरफ जाने वाले मार्गों पर संकेतक र्वोउ लगवा दें जिससे किसी भी दर्शनार्थी को आने-जाने में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। उन्होंने कोतवाली विन्ध्याचल को निर्देशित करते हुए कहा पुरानी वी0आई0 मुख्य गेट के अन्दर किसी प्रकार वाहनो को प्रवेश न हो सके यह सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ब्लड बैंक में ब्लड की पर्याप्त मात्रा रखी जाए जो ब्लड डोनर है उनकी भी सूची बनाकर रखी जाए ताकि आवश्यकता पड़ने पर ब्लड का उपयोग किया जा सकें। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अष्टभुजा कालीखोह मन्दिर पर सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाते हुए नियमित साफ सफाई कराएं तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विन्ध्याचल मन्दिर परिसर की साफ सफाई कराना सुनिश्चित करायेंगे। अभिहित खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन प्रसाद दुकानों पर रेट लिस्ट लगवाना सुनिश्चित करे तथा खाद्य पदार्थो की जांच भी नियमित करते रहें। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन स्थानों पर पूड़ी सब्जी का स्टाल लगाया जा रहा है 10 रूपये ही पूड़ी सब्जी का दर रखी जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सी0एल0 वर्मा सहित मेला ड्यूटीरत मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!