मिर्जापुर।
लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा के खेल मैदान में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाने के साथ खेल क्रान्ति अभियान के मिल्खा सिंह एवं स्व. राम ललित सिंह एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व राज्य मंत्री व विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल ने ध्वज फहराते हुए किया।
कार्यक्रम के संयोजक प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु ने मुख्य अतिथि को मोमेंटो, कैप व पौध भेंट करते हुए माल्यार्पण कर बैज लगाते हुए स्वागत किया।
कार्यक्रम में अडानी पावर व अडानी फाउंडेशन के पवन सिंह, विशाल दुबे, अमर सिंह, अनुग्रा मिश्रा उपस्थित थे। मीरजापुर थर्मल एनर्जी यू. प्रा. लि. ने 250 पीस टी.शर्ट खिलाड़ियों को प्रदान करने हेतु दिया है। कार्यक्रम में सुरेश चन्द्र सिंह, राधे श्याम सिंह, डॉ. नील रतन सिंह, प्रतीक साहू, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र मीरजपुर, गजेंद्र कुमार सिंह, विनय कुमार द्विवेदी, राम समुझ सिंह, सीखड़, विजय कुमार व विद्यालय के कर्मचारीगण तथा खिलाड़ी गण भारी संख्या में उपस्थित थे।
तीन दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता के पहले दिन के परिणाम निम्नवत है, बालक संवर्ग की 800 मीटर की दौड़ में अरविन्द पाल, रामपुर 38 प्रथम,रवि चौहान कुबा खुर्द द्वितीय व नायडू यादव चुनार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर की दौड़ में आशीष कुमार पाल अकसौली प्रथम, संजय कुमार मगरदहा, द्वितीय व अजीत कुमार, धूपगंज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,1500 मीटर की दौड़ में अरविन्द पाल ने प्रथम, श्याम बाबू, दाती ने द्वितीय व अभिनंदन, चुनार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर की दौड़ में आशीष कुमार पाल व अजीत कुमार ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर की दौड़ में अभिनन्दन, नायडू व जितेंद्र ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 5000 मीटर की दौड़ में विवेक पाल ने प्रथम,रवि चौहान ने द्वितीय व अभिनंदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका संवर्ग की प्रतियोगिता में 800 मीटर की दौड़ में रिया मागरहा ने प्रथम, ज्योति अटारी ने द्वितीय व गौरी सिंह ढेकवाह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर की दौड़ में अन्तिमा राव, खेल क्रान्ति अभियान, गौरी सिंह व उमा गुप्ता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर की।दौड़ में अन्तिमा राव ने प्रथम, गौरी सिंह ने द्वितीय व उमा गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर की दौड़ में अन्तिमा राव, शालिनी यादव,कूदिव गौरी सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर की दौड़ में रिया,शालिनी व ज्योति ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।
साथ ही ग्रीन गुरु द्वारा लगातार पौध रोपण के क्रम में पौध रोपण भी किया जाएगा। प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर फाइकस के पौध का रोपण खेल मैदान के किनारे लगातार पौध रोपण के 3495 वें दिन के क्रम मे ग्रीन गुरु ने किया।