मिर्जापुर

25 सौ छात्रों ने सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत बनाई मानव शृंखला

मिर्जापुर।
सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत संभागीय परिवहन कार्यालय की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर जनपद में गुरुवार, 23 जनवरी 2025 को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। आरटीओ उदय वीर सिंह के निर्देशन में एआरटीओ प्रशासन संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व एवं देखरेख में मानव शृंखला कार्यक्रम में दस से अधिक विद्यालयों के करीब 2500 छात्र सम्मिलित हुए।
मुख्य कार्यक्रम ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में छात्रों की मानव शृंखला बनाकर किया गया। इस दौरान परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा मंच से इन सबको सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजेश वर्मा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) संतोष कुमार सिंह, यात्री कर अधिकारी, प्रथम एवं द्वितीय यातायात निरीक्षक (यातायात) सहित अन्य अधिकारी, शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी, ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारी, व्यापार संघ के पदाधिकारी, सामाजिक संगठनों , स्वयं सेवी संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सड़क सुरक्षा एवं उसके महत्व पर कार्यक्रम
मिर्जापुर।
राजीव गांधी दक्षिण परिसर काशी हिंदू विश्वविद्यालय बरकछा की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई 011डी एवं 011सी द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सविता देवांगन एवं डॉ. शशिधर के. एस. के नेतृत्व में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सविता देवांगन ने मालवीय जी को नमन करते हुए स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा एवं उसके महत्व को समझाया। इस आयोजन में स्वयंसेवकों ने पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। तत्पश्चात आंकलन कर विजेता घोषित किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. आलोक कुमार सिंह एवं डॉ. बिपिन कुमार सिंह भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में डॉ. शशिधर ने सबको धन्यवाद दिया और सभी से सड़क नियमों को पालन करने का आग्रह किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!