चुनार, मिर्जापुर।
एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी एवं एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज एंड इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेस चुनार में 75वां उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस भव्यता और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विकास व विरासत: प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश विषय पर विविध सांस्कृतिक और शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत एपेक्स के चेयरमैन प्रो. डॉ. एस.के. सिंह के नेतृत्व में एपेक्स के डीन प्रो. डॉ. सुनील मिस्त्री, नर्सिंग प्रधानाचार्य प्रो. एस.एस. गोपी एवं उप-प्रधानाचार्य प्रो. उषा रानी आर की गरिमामयी उपस्थिति रही कार्यक्रम में छात्रों ने लोक नृत्य, संगीत, और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित किया साथ ही निबंध लेखन, भाषण, और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनका उद्देश्य छात्रों को उत्तर प्रदेश के इतिहास, संस्कृति, और विकास के प्रति जागरूक बनाना था।
कार्यक्रम का संचालन फार्मेसी विभाग के डॉ. नरेंद्र कुमार, डॉ. विवेक कुमार, राममनोहर यादव एवं नर्सिंग एसोसिएट प्रो. अनुश्री द्वारा किया गया। समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की गई।