मिर्जापुर।
राजीव गांधी दक्षिण परिसर बरकछा में श्री राम, जो कि मोटिवेशन वक्ता (प्रेरणा) और सार्वजनिक व्यवहार प्रशिक्षक द्वारा एक व्याख्यान आयोजित किया गया। जो कि छात्र एवं छात्राओं द्वारा “सही निर्णय लेना और कैसे लिया जाए” पर आधारित था। इस व्याख्यान में उन्होंने निर्णय लेने के बारे में बताया और सही निर्णय कैसे करें इस पर भी बहुत सारी चीजें बताई। उन्होंने बहुत सारे उदाहरण देकर यह बताया की सही निर्णय और गलत निर्णय के बीच में क्या फर्क होता है। उन्होंने एक सूत्र बताया जो कि “ओमिनिहारी सूत्र”, कि नया अवधारणा है और जो कि बहुत जरूरी हैं।
इस कार्यक्रम में प्रो० आशीष सिंह, डॉ० दीपिका कौर, डॉ० प्रमोद प्रजापति, डॉ० अभिनव सिंह, डॉ० आलोक कुमार सिंह इत्यादि मौजूद थे जो कि स्टूडेंट लीडरशिप एंड लाइफ स्किल इनिशिएटिव के सदस्य हैं, जिसके तहत यह व्याख्यान आयोजित किया गया था।
इस व्याख्यान में राजीव गांधी दक्षिणी परसिर के विभिन्न विषयों के बहुत सारे छात्र एवं छात्राएं जिसमें मुख्यतः एम०बी०ए० (कृषि प्रबंधन), दीन दयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र, बी०एस०सी० एजी०, एम०एस०सी० एजी० इत्यादि के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
प्रो० आशीष सिंह ने श्री राम का स्वागत किया और निर्णय लेने की जरूरत और उसका उपयोग अपने निजी जीवन और अपने सार्वजनिक जीवन में उसकी महत्ता के बारे में बताया। सही निर्णय लेना क्यों जरूरी है और गलत निर्णय लेने से कई बार जीवन भर के लिए यह एक गलत उदाहरण हो जाता है के बारे में बारे में भी बताया। उन्होंने बहुत से उदाहरण दिए जो कि सिद्ध करते है कि एक गलत निर्णय पूरी जिंदगी के लिए अभिशाप बन जाता है, जिसको हम कभी भी सही नहीं कर पाते हैं।
डॉ० दीपिका कौर ने श्री राम को स्मृति चिन्ह दिया एवं आगे भी ऐसा कार्यक्रम हो, ऐसी इच्छा प्रकट की। धन्यवाद ज्ञापन श्री कुलदीप, एम०बी०ए० (कृषि प्रबंधन), के छात्र हैं ने दिया।
इस समारोह के समाप्ती के समय उपस्थित सारे छात्र एवं छात्राओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया जो की उनके बायोडाटा में और वृद्धि करता है। इस कार्यक्रम को लगभग 200 छात्र एवं छात्राओं ने सहर्ष भाग लिया और कार्यक्रम बारे में अच्छी प्रतिक्रिया दी।