मिर्जापुर।
रविवार को 76 वें गणतंत्र दिवस के पवित्र पावन अवसर पर सेंट मेरीज स्कूल के प्रांगण में विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एवं देश-भक्ति के गीतों को प्रस्तुत किया गया। बच्चों के इस कार्यक्रम ने प्रांगण में उपस्थित सभी सदस्यों को मन्त्र-मुग्ध कर लिया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अध्यक्ष श्याम सुन्दर केसरी जी रहें। उन्होंने विद्यालय के ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद बच्चों ने ईश वंदना के साथ-साथ देशभक्ति भावना से भरकर अनेक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया।
सेंट मेरीज स्कूल के प्रधानाचार्य परम श्रदेोधय ‘फादर जेकब बोना डीसूजा’ ने गुख्य अतिथि को मंच पर पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात मुख्य अतिधि श्री केसरी ने अपने अभिभाषण में देश की एकता, अखण्डता को शिक्षा से जोड़ते हुए बच्चों के मनोबल को उत्साहित कर उन्हें भारत का भविष्य बताया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने गणतंत्र दिवस पर आभार व्यक्त कर देश के आजादी में शहीद हुए वीरों को याद करते हुए देश के प्रति भक्ति-आवना से बच्चों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अन्त में अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले मेधावी बच्चों को गणतंत्र दिवस के समापन पर प्रधानाचार्य के द्वारा पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।