बरकछा, मिर्जापुर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में आज रविवार को देश का 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम दक्षिणी परिसर के मालवीय उद्यान में आयोजित हुआ। परिसर के आचार्य प्रभारी प्रो० विनोद कुमार मिश्र एवं अन्य शिक्षकगण ने विश्वविद्यालय के संस्थापक एवं भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात राष्ट्रीय ध्वज को फहराया तथा देश के वीर सपूतों को नमन किया। तत्पश्चात परिसर के श्री असगर अली, सुरक्षा पर्यवेक्षक, प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने परेड का संचालन किया। परेड का निरीक्षण करने के पश्चात आचार्य प्रभारी ने उपस्थित शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं को संबोधित किया। अपने उद्बोधन में महान राष्ट्रीय पर्व की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए भारत गणतंत्र को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। विशेषकर वर्ष 2025 में विभिन्न क्षेत्रों में देश की उपलब्धीयों को बताया तथा छात्र-छात्राओं को ‘स्वर्णिम भारत : विरासत एवं विकास’ पर अग्रसर होने के लिए प्रतिबद्ध होने पर जोर दिया। उन्होंने दक्षिणी परिसर में शुरू किये गये एवं परिसर में हुए विभिन्न गतिविधियों को अवगत कराया तथा परिसर को और अधिक विकसित करने पर बल दिया। उन्होंने यहां सभी लोगों को मिल जुलकर परिसर के विकास के लिए प्रयत्नशील रहने को कहा। देश के 76 वें गणतंत्र दिवस पर उन्होंने सभी जनों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी तथा परिसर में आगामी होने वाली कार्य योजनाओं से अवगत कराया, इस अवसर पर राजीव गांधी दक्षिण परिसर के छात्र-छात्राओं एवं सेंट्रल हिंदू स्कूल बरकछा के नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस वर्ष परिसर के विभिन्न कार्यक्षेत्रों में कार्यरत 35 कर्मचारियों तथा सुरक्षाकर्मीयों को उत्कृष्ठ योगदान एवं कार्य के प्रति समपर्ण हेतु उन्हें पुरस्कृत किया गया। विगत कुछ दिनों से राजीव गांधी दक्षिणी परिसर के छात्रावासों में अन्तः छात्रावासी खेलकूद (वालीबाल, कैरम, दौड़, बैडमिंटन) प्रतिर्स्पधा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने छात्रावासों में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया एवं विजेता बने जिनको 26 जनवरी 2025 को आचार्य प्रभारी महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इन सभी प्रतियोगिता का आयोजन छात्रावास में छात्रों के समग्र विकास हेतु किया गया एवं आने वाले समय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता “दिशा 2025” की तैयारी के रूप में भी आयोजित किया गया, जिसका संचालन उप-आरक्षाधिकारी एवं छात्रावास समन्वयक डॉ० मनोज कुमार मिश्रा ने किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन परिसर के विद्यार्थी सुश्री नीलम एवं कुलदीप ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन उप मुख्य आरक्षाधिकारी डॉ संदीप चौधरी द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम के उपरांत आचार्य प्रभारी ने प्रशासनिक भवन में तिरंगा फहराया तत्पश्चात दक्षिणी परिसर के विभिन्न छात्रावासों एवं व्याख्यान संकुल में तिरंगा फहराया गया तथा मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर डॉ० बी०एम०एन० कुमार, समन्वयक, डी०डी०यू० कौशल केंद्र, छात्र सलाहकार, डॉ० राजीव कुमार, एवं सहायक कुलसचिव सुधीर कुमार एवं मृणालकान्त हालदार सहित शैक्षणिक, गैर-शैक्षणिक कर्मचारीगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।