Vindhy News Bureau, Mirzapur.
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा दिनांक-02-04-2019 को समय 16.40 बजे उ0नि0 कमल टावरी व हमराह का0 मोहन खरवार व का0 दुर्गेश यादव के साथ देखभाल क्षेत्र में टेम्पू स्टैण्ड लाल दरवाजा पर मौजूद थे कि मुखबीर द्वारा प्राप्त सूचना पर जरगो नाला पुलिया के पास से शनि सोनकर पुत्र मोहन सोनकर निवासी सरैया सिकन्दरपुर थाना चुनार मीरजापुर को एक नाजायज तमन्चा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी का विवरण निम्नवत है।
विवरण बरामदगी:-
1- एक अदद तमन्चा 315 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
नाम पता गिरफ्तार-
शनि सोनकर पुत्र मोहन सोनकर निवासी संरैया सिकन्दरपुर थाना चुनार मीरजापुर।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:-
1- उ0नि0 कमल टावरी प्रभारी चौकी कस्बा चुनार
2- कां0मोहन खरवार थाना चुनार
3- कां0दुर्गेश यादव थाना चुनार