मिर्जापुर

जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया ध्वजारोहण

मीरजापुर, 26 जनवरी 2025.

जनपद न्यायाधीश अरविंद कुमार मिश्रा ने जनपद न्यायालय में ध्वजारोहण किया तत्पश्चात मा जनपद न्यायाधीश ने उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं को संविधान की प्रस्तावना, भारत की एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी धर्म निरेपक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने के दृष्टिगत शपथ दिलायी। शपथ के अन्तर्गत समस्त नागरिको को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने तथा सबमें निहित व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता को सुनिश्चित के प्रति संकल्प दिलाया। ध्वजारोहण के उपरांत जनपद न्यायाधीश ने चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल कक्षा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विनय आर्य सहित न्यायालय के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!