मिर्जापुर

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन भव्य परेड एवं देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0 सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति करने वाले स्कूली बच्चों को किया गया सम्मानित

मिर्जापुर।  
आज दिनांक 26.01.2025 को 76वें गणतन्त्र दिवस का आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” की अध्यक्षता में पुलिस लाइन मीरजापुर में धूमधाम से किया गया । इस अवसर पर पुलिस लाइन मीरजापुर को रंग बिरंगे फूलों, गुब्बारों एवं रंगोली से सजाया गया। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों तथा पुलिस विभाग की विभिन्न शाखाओं द्वारा भव्य परेड का प्रदर्शन किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मनमोह लिया गया।
पुलिस लाइन मीरजापुर मे आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री उ0प्र0 सरकार, आशीष पटेल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर सलामी दी गई। परेड का मान प्रणाम ग्रहण करने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” एवं परेड कमाण्डर प्रथम “मंजरी राव”, पुलिस उपाधीक्षक के साथ रंग बिरंगे फूलों से सुसज्जित वाहन पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया गया तदोपरान्त परेड द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में हर्ष फायरिंग की गई।

इस कार्यक्रम में मण्डल आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल “बालकृष्ण त्रिपाठी”, पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर-आर0पी0सिंह, जिलाधिकारी मीरजापुर “प्रियंका निरंजन” व जनपद न्यायाधीश-अरविंद कुमार मिश्रा के अतिरिक्त जनपद के विशिष्ट महानुभाव, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण तथा अन्य गणमान्य नागरिकों, स्वंतत्रता संग्राम सेनानियों के अतिरिक्त विशाल जनसमूह उपस्थित रहा। भव्य परेड में 03 परेड कमाण्डर, 08 टोलियां एवं 09 वाहन दस्ता सुसज्जित एवं आकर्षक परिधानों में शामिल रहा। परेड कमाण्डर प्रथम-मंजरी राव(पुलिस उपाधीक्षक), परेड कमाण्डर द्वितीय-शाहिद खां(उप-निरीक्षक) व परेड कमाण्डर तृतीय-बालसुमेर यादव(उप-निरीक्षक) रहें।

टोली नं0-01(नागरिक टोली) कमाण्डर उप-निरीक्षक रविकान्त मिश्रा, टोली नं0-02(सशस्त्र टोली) कमाण्डर उप-निरीक्षक शैलेश सिंह, टोली नं0-03(अभियोजन टोली) कमाण्डर उप-निरीक्षक अनिल विश्वकर्मा, टोली नं0-04(कार्यालय पुलिस) कमाण्डर उप-निरीक्षक सुखबीर सिंह, टोली नं0-05(महिला टोली) कमाण्डर उप-निरीक्षक नीलम त्रिपाठी, टोली नं0-06(कमाण्डो टोली) कमाण्डर उप-निरीक्षक कृष्णकान्त त्रिपाठी, टोली नं0-07(एनसीसी बालिका) कमाण्डर सना अंसारी, टोली नं0-08(एनसीसी बालक) कमाण्डर उदित वर्मा रहें वहीं वाहन दस्ता 1.मोटरसाइकिल वाहन दस्ता कमाण्डर उप-निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, 2.डायल यूपी-112 कमाण्डर उप-निरीक्षक मिठाई लाल चौहान, 3.डायल यूपी-112 महिला कमाण्डर मुख्य आरक्षी शेषनाथ यादव, 4.फील्ड यूनिट कमाण्डर उप-निरीक्षक विनय कुमार राय, 5.वज्र वाहन कमाण्डर मुख्या आरक्षी प्रो0सच्चिदानन्द राय, 6.रेडिया शाखा कमाण्डर आरएसआई सुनील कुमार राव, 7.एण्टी रोमियों/महिला सशक्तिकरण कमाण्डर मुख्य आरक्षी अरविन्द राय, 8.सीसीटीएनएस कमाण्डर डीसी शशि झां, 9.फायर सर्विस कमाण्डर एफएसओ अनिल प्रताप सरोज रहें।

प्रथम परेड कमाण्डर-मंजरी राव के नेतृत्व में परेड में सम्मिलित समस्त टोलियां एवं वाहन दस्ता मंच से गुजरते हुए क्रमवार मा0मुख्य अतिथि का अभिवादन किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा मुख्य अतिथि मा0कैबिनेट मंत्री के साथ परेड को सत्यनिष्ठा, स्वतंत्रता एवं अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने की शपथ दिलायी गयी। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा परेड को सम्बोधित किया गया तथा तिरंगा रंग में रंगे गुब्बारों को आसमान में छोड़कर देशभक्ति, शांति व एकता का संदेश दिया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के साथ परेड कमाण्डर से परिचय प्राप्त कर परेड में शानदार प्रदर्शन करने पर उत्साहवर्धन करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई।
मा0मुख्य अतिथि द्वारा जनपद में उत्कृष्ट/सराहनीय कार्य करने वाले 04 पुलिस कर्मियों 1.मु0आ0स0पु0-कृष्ण कुमार सिंह, 2.मु0आ0स0पु0-अच्छेलाल सिंह यादव, 3.मु0आ0स0पु0-रणजीत सिंह, 4.मु0आ0स0पु0-ज्योति कुमार श्रीवास्तव को “पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 महोदय” के द्वारा प्रदान किये गये “सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न” से सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा मण्डल आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर, जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी मीरजापुर, कमाण्डेंट पीएसी 39वीं वाहिनी सहित अन्य को स्मृति चिह्न भेंट कर गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी।

उपरोक्त के अतिरिक्त पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में जनपद के विभिन्न स्कूलों के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बालक-बालिकाओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा मनमोहक एवं शानदार प्रस्तुति करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई साथ ही साथ विद्यालयी अध्यापक/अध्यापिकागण को भी स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मीरजापुर द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन व संचालन हेतु सर्व सम्बन्धित को बधाई व शुभकामनाएं दी गयीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान शानदार बैंड वादन पर पीएसी बैंड पार्टी को ₹ 5000/- के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!