मिर्जापुर।
आज दिनांक 26.01.2025 दिन रविवार को कैलहट स्थित राजदीप महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राष्ट्रीय ध्वज बी० ए० तृतीय सेमे० की छात्रा मीता के द्वारा फहराया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिवकदार सिंह पूर्व प्रवक्ता बल्लभ भाई पटेल इण्टर कालेज गांगपुर एवं जोखन सिंह संपादक,अतित गौरव, प्रबंधक ई० राज बहादुर सिंह एवं प्राचार्य डा० गायत्री देवी द्वारा राजदीप, मालती सिंह एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
महाविद्यालय के प्रबंधक ई० राज बहादुर सिंह ने कहा कि महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। डा0 प्रशांत सिंह ने संविधान के मूल उद्देशिका पर प्रकाश डाला। डा० निधि सिंह ने संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों, कर्तव्य एवं देशभक्ति पर प्रकाश डाला। बी०एड्० तृतीय सेमे० छात्र दुर्गेश ने अपना भाषण प्रस्तुत किया। बी०ए० प्रथम सेमे० की छात्रा ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। प्राचार्य डा० गायत्री देवी ने छात्र छात्राओं एवं प्रवक्तागण को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।कार्यक्रम का संचालन डा० चंचला देवी सिंह ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्रवक्तागण एवं छात्र/ छात्राएं उपस्थित रहे।