मिर्जापुर

एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल में स्वर्णिम भारत–विरासत व विकास थीम पर मनाया गणतंत्र दिवस

मिर्जापुर।

एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक चुनार में आयुर्वेदिक, फार्मेसी, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल चिकित्सीय शिक्षण संस्थानों द्वारा चुनार प्रांगण में गणतंत्र दिवस समारोह इस वर्ष की थीम स्वर्णिम भारत – विरासत व विकास पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चेयरमैन प्रो डॉ एसके सिंह, एसडीएम, चुनार राजेश कुमार वर्मा, आयुर्वेद प्राचार्य प्रो.पी.के. सिंह, प्रो. यशवंत चौहान, नर्सिंग उषा रानी आर की गरिमामय उपस्थिति में मनाया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम चुनार राजेश कुमार वर्मा द्वारा ध्वजारोहण एवं सामूहिक राष्ट्रीय गान के साथ समारोह का शुभारंभ किया गया।

देश-भक्ति से भरे नृत्य, गायन, संभाषणों, पिरामिड सहित छात्र-छात्राओं ने नृत्य-नाटिका के माध्यम से सोलो डांस आदि प्रस्तुततियों ने सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि एवं गणमान्यों ने अपने संभाषाणों में भारत की अतुलनीय विरासत पर प्रकाश डालते हुए विकास के लिए एक-जुट हो कर सकारात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!