मिर्जापुर।
29 जनवरी 2025 मौनी अमावस्या स्नान पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरजंन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के साथ अष्टभुजा व अकोढ़ी में बनाए गए अस्थायी पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष कोतवाली विन्ध्याचल को निर्देशित करते हुए कहा कि बाहर से आने वाली बसो को सड़को पर न खड़ा करने दिया जाए आने वाली सभी बसो को बनाए गए पार्किंग एरिया खड़ा करवाया जाए तथा पार्किंग के आस पास बैरियर की भी व्यवस्था कराई। उन्होंने कहा कि अकोढ़ी पार्किंग स्थल के आस पास नाश्ता की दुकाने लगवाने का निर्देश थानाध्यक्ष कोतवाली विन्ध्याचल को दिया। उन्होंने महेश भट्टाचार्य इण्टरमीडिएट कालेज अकोढ़ी के प्रांगण में बनाए गए अस्थायी रैन बसरो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गई। तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा विन्ध्याचल पहुंचकर मौनी अमावस्था स्नान पर्व पर की गई तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने मां विंध्यवासिनी मंदिर परिक्रमा पथ, पक्का घाट मार्ग, एंट्रेंस प्लाजा एवं न्यू0वी0आई0पी0 मार्ग सहित पुरानी वी0आई0पी0 मार्ग का निरीक्षण किया।इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार से दर्शन पूजन में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो अतएव सभी अधिकारी कर्मचारी अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करें। उन्होंने पुरानी वी0आई0पी0 एवं न्यू0वी0आई0पी0 मार्ग पर कुछ दुकानदारों द्वारा दुकान से बाहर सामान रखा पाया गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल दुकानदारों को निर्देशित किया अपने सामानो को तत्काल अन्दर कर ले अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि पुनः सामान बाहर पाया जाता कड़ी कार्यवाही करते हुए चालान भी किया जाएगा। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि आने वाले दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो अतएव सभी दुकानदार अपने दुकान के अन्दर दुकान लगाए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।