मिर्जापुर

पूर्व विधायक स्व. राहुल प्रकाश कोल की दुसरी पुण्यतिथि मनाई गयी; राहुल के असामयिक निधन से अपना दल एस को जो क्षति हुई है, उसकी पूर्ति कभी नहीं की जा सकती: कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल

मिर्जापुर।
रविवार , 2 फरवरी 2025 को सांसद जनसंपर्क कार्यालय पटेल चौक भरुहना के सभागार में अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष इं० राम लौटन बिंद की अध्यक्षता में पार्टी के छानबे विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय पूर्व विधायक रहे स्वर्गीय राहुल प्रकाश कोल की दुसरी पुण्यतिथि मनायी गयी।
इस दौरान अपना दल एस के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व प्रदेश में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने स्वर्गीय युवा नेता की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और कहाकि पूर्व विधायक राहुल कोल के असामयिक निधन से अपना दल एस को क्षति हुई है उसकी पूर्ति कभी नहीं की जा सकती।
उल्लेखनीय है कि कि 2 फरवरी 23 को लंबी बीमारी की वजह से विधायक राहुल प्रकाश कोल का मुंबई में निधन हो गया था। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों ने भी श्रद्धांजलि दी। ज्ञात कि आदिवासी समाज की समस्याओं को लेकर सदैव आवाज़ उठाने वाले राहुल प्रकाश कोल मीरजापुर जनपद के छानबे विधानसभा क्षेत्र से 2017 में अपना दल एस के टिकट पर पहली बार विधायक निर्वाचित हुए थे। आगे 2022 में भी यहां से भारी अंतर से विधायक चुने गये थे। जिनके निधन के बाद पार्टी से वर्तमान में उनकी जगह विधायक उनकी पत्नी रिकी कोल है। अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार मंच दुखरन पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी मंच दुर्गेश पटेल, प्रदेश सचिव व्यापार मंच रवि शंकर सिंह, जिला अध्यक्ष व्यापार अशोक पटेल, कुलदीप पटेल, हर्षित पटेल, राकेश कुमार गुप्ता, विनोद यादव, आरिफ अली मंसूरी, प्रशांत शुक्ला, राहुल ओझा, इश्तियाक मंसूरी, गौरव दुबे आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें। उक्त आशय कि जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!