मिर्जापुर

अन्धकार और अज्ञानता को मिटा कर ज्योति और सच्चा ज्ञान प्रदान करने की की प्रार्थना

मीरजापुर।
नगर के भटौली रोड विजयपुरा स्थित डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल में सोमवार को बसंत पंचमी के अवसर पर विद्या की देवी वीणा वादिनी भगवती माँ सरस्वती के पूजन के लिए बड़े ही श्रद्धाभाव से प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रातः काल वैदिक मन्त्रोच्चार के बीच विद्यालय के चेयरमैन दिनेश चंद्र सर्राफ ने डायरेक्टर आयुष कुमार सर्राफ व प्रीती सर्राफ संग सभी अध्यापिकाओं, स्टाफ एवं विद्यार्थियों के साथ माँ सरस्वती का पूजन अर्चन करते हुए उनसे अन्धकार और अज्ञानता को मिटा कर ज्योति और सच्चा ज्ञान प्रदान करने की प्रार्थना की एवं भव्य आरती की।

माघ महीने की शुक्ल पंचमी से वसंत ऋतु का आरंभ होता है जिसके अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से माँ सरस्वती के सम्मुख श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बुद्धि ज्ञान एवं विवेक देने की प्रार्थना की जिससे अज्ञानता रूपी अंधकार खत्म हो सके और सभी ज्ञान से प्रकाशित हों।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने हे शारदे माँ अज्ञानता से हमे तार दे माँ एवं हे हंसवाहिनी माँ वर दे वीणा वादिनी आदि गीतों को प्रस्तुत कर अज्ञानता को मिटा का ज्योति और सच्चा ज्ञान प्रदान करने की माँ सरस्वती से प्रार्थना की। बच्चों ने सामूहिक रूप से भजनों को प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
विद्यालय परिवार के सभी लोगों ने माँ सरस्वती के प्रति सम्पूर्ण समर्पण प्रकट करने के लिए पीले या लाल रंग की चुनरी पहन कर उनकी वंदना किया। प्रार्थना सभा के बाद विद्यार्थियों ने पूरे सामर्थ्य के साथ ध्यान केंद्रित कर विद्या ग्रहण करने का संकल्प लिया एवं सभी को माँ सरस्वती पूजन का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर करिश्मा केसरवानी, साधना तिवारी, आकांक्षा गुप्ता, सपना श्रीवास्तव, वैष्णवी गुप्ता, डॉली मिश्रा, शिवांगी, अमृता सिंह, रवि यादव, महेंद्र गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!