विंध्यवासिनी महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया बसन्त पंचमी
मिर्जापुर।
विंध्यवासिनी महाविद्यालय भरुहना में सोमवार को बसन्त पंचमी का पावन पर्व हर्षोल्लास ले साथ मनाया गया। महाविद्यालय में विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन पूर्ण विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष एवं मिर्जापुर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ नीरज त्रिपाठी के द्वारा महाविद्यालय परिवार के सदस्यों के साथ मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर मां को पुष्पांजलि अर्पित की गई। साथ ही सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं गयी। छात्राओं के द्वारा सरस्वती गीत प्रस्तुत किया गया, जिसके उपरान्त सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रवीण कुमार सेठी सहित सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।