मिर्जापुर

टनल फर्नेस के स्थापित होने से चीनी मिट्टी बर्तन फिर से प्राप्त करेंगे पुरातन गौरव
मिर्जापुर।
चुनार के प्राचीन चीनी मिट्टी के बर्तनों के निर्माण की कला के संवर्धन हेतु जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा उपलब्ध कराई जारी धनराशि से स्थापित होने वाले टनल फर्नेस के निर्माण के संबंध में संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार द्वारा यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर एवं स्थानीय उद्यमियों के साथ चीनी मिट्टी पात्र विकास केंद्र का निरीक्षण मंगलवार को किया गया। स्थानीय उद्यमियों के साथ टनल फर्नेस के स्थापित होने के उपरांत संचालन इत्यादि पर विस्तृत चर्चा की गई कि किस प्रकार टनल फर्नेस को सेल्फ सस्टेनेबल बनाया जाए और चुनार के विश्व प्रसिद्ध कारीगरों को कैसे उसका लाभ मिले। इस पर वहां के स्थानीय उद्यमियों तथा समिति के सदस्यों के साथ चर्चाकर आगामी रूपरेखा तैयार की गई।
स्थानीय उद्यमियों ने हर्ष व्यक्त किया कि चुनार में टनल फर्नेस स्थापित होने पर चुनार के चीनी मिट्टी के उद्योग को एक संजीवनी मिलेगी एवं यहां के उद्योग की डिमांड दूर-दूर के क्षेत्र तक पूरी हो पाएगी।  उनके द्वारा यह भी बताया गया कि अभी हम लोग खुर्जा से चीनी मिट्टी के बर्तन लाकर विक्रय करते हैं। टनल फर्नेस के स्थापित होने से हम लोग उनका उत्पादन स्थानीय स्तर पर करेंगे, जिससे हमारी लागत कम होगी जो लोग इस उद्योग को छोड़ रहे थे वह फिर से इस उद्योग की तरफ आकर्षित होंगे चुनार चीनी मिट्टी बर्तन फिर से अपने पुरातन गौरव को प्राप्त करेंगे।।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!