विधायक अनुराग सिंह ने किया नवनिर्मित विद्यालय भवन का लोकार्पण
फोटो सहित (46)
मिर्जापुर।
मंगलवार, 04 फ़रवरी 2025 को विधायक चुनार अनुराग सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं बीएसए अनिल कुमार सिंह की उपस्थिति में प्राथमिक विद्यालय पचरांव द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय फुलहां, उच्च प्राथमिक विद्यालय पसियाही के नवनिर्मित विद्यालय भव का लोकार्पण किया गया।
चुनार विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि कई वर्षों से इन विद्यालयों को नवीन भवन की जरूरत थी। इसको लेकर हम चिंतित रहते थे। इसके बाद हमारे भवन का निर्माण कराया गया और आज लोकार्पण भी हुआ। अब यहां के छात्र छात्राओं को पढ़ने में परेशानी नहीं होगी। बच्चे नवीन भवन में अध्ययन कर सकेंगे।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार, प्रधान पसियाही रजनी देवी सहित विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक व ग्रामवासी उपस्थित रहे।