नए मकान में असंतुलित हुई बोलेरो ने मारी टक्कर, रिहायशी मकान हुआ ध्वस्त
फोटो सहित
पड़री, मिर्ज़ापुर।
जिले के पड़री थाना क्षेत्र के कपसौर गांव के समीप हाइवे से वाराणसी मिर्ज़ापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को देर शाम सड़क किनारे बने मकान में असंतुलित बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे जहाँ मकान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, वही संयोग ही सही था कि भवन स्वामी उस समय अपने उस मकान को बंद कर दूसरे मकान पर गया था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना के विषय मे बताया जा रहा है कि मिर्ज़ापुर से वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़री थाना क्षेत्र के कपसौर गांव के समीप सड़क किनारे गांव निवासी गोपालजी गौतम का पक्के मकान का पाही एवं आवासीय भवन है।ठीक उसी के सामने से हाइवे पर आने जाने के लिए संपर्क मार्ग है।मंगलवार की देर शाम हाइवे की तरफ से राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज गति से आ रही बोलेरो ने मकान में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मकान का अगला हिस्सा टूटकर जर्जर हो गया। भवन स्वामी का कहना है कि उक्त बोलेरो मालिक एवं सवार लोग कपसौर गांव के ही रहने वाले है, जो कि तेज गति के कारण मेरे मकान में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मेरे मकान का अगला हिस्सा जर्जर हो गया।भवन स्वामी गोपाल गौतम ने कहा कि अगर मेरे जर्जर मकान को बुलेरो मालिक द्वारा सही करा दिया जाता है, तो ठीक है नही तो थाना पड़री पर तहरीर देकर बोलेरो मालिक के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेगे।