मिर्जापुर

गंगा लिफ्ट जल से जरगो एवं अहरौरा डैम भरने का सर्वे रिपोर्ट एवं वीडियो विधायक ने देखा
फोटो सहित
चुनार, मिर्जापुर।
समसपुर/बहरामगंज से गंगा का पानी लिफ्ट कराकर जरगो डैम एवं अहरौरा डैम को भरने का सर्वे रिपोर्ट का वीडियो विधायक अनुराग सिंह ने देखा। क्षेत्रीय विधायक ने भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के पदाधिकारियों के साथ अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड चुनार व उनकी टीम के साथ बैठक कर समसपुर से गंगा का पानी लिफ्ट कराकर जरगो डैम व अहरौरा डैम को भरने के संबंध में सिंचाई विभाग के द्वारा की गई प्राथमिक सर्वे का वीडियो देखा और उसके विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की। विधायक ने कहाकि हमारा पूर्ण प्रयास किसान भाइयों के सिंचाई की समस्या का पूर्ण समाधान कराने का जिसके क्रम में प्राथमिक सर्वे की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार पूरी तरह से किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके क्रम में मुख्यमंत्री एवं सिंचाई मंत्री के अनुशंसा से यह कार्य तीव्र रूप से प्रगति पर है। शीघ्र ही जमीनी स्तर पर अमलीजामा पहनाकर किसानों की सिंचाई की समस्या का पूर्ण रूप से निदान कर दिया जाएगा।
विधायक ने बताया कि इस परियोजना के तहत इन जलाशयों से 75 से अधिक नहरों को निर्बाध पानी की आपूर्ति होगी तथा चुनार विधानसभा क्षेत्र सहित मिर्जापुर जनपद के 25000 हेक्टेयर से अधिक खेतों को सिंचाई की व्यवस्था सुलभ होगी।

अनियंत्रित बाइक गिरी, सवार युवक घायल
अहरौरा, मिर्जापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के पट्टीकला ओवरब्रिज के पास अनियंत्रित होकर बाइक सड़क पर गिर गया, जिससे सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि बुधवार की शाम को रॉबर्टसगंज जनपद सोनभद्र निवासी अखिलेश देव पांडेय पुत्र शशिभूषण देव पांडेय (27) वर्ष, वाराणसी से सोनभद्र घर जा रहा था तभी वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित थाना क्षेत्र के पट्टीकला ओवरब्रिज के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों के सूचना पर पहूंची 108 एम्बुलेंस के पायलट शैलेंद्र यादव व चालक मोनू सोनकर द्वारा घटना स्थल पर पहूंचकर घायल को पंहुचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा, जहां पर चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!