मिर्जापुर

14 से 17 अप्रैल तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में 48वें इंडिया कार्पेट एक्सपो का होगा आयोजन; अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेले में 48 देशों से लगभग 300 विदेशी खरीदार एवं उनके प्रतिनिधियों के आने की उम्मीद: वट्टल

मिर्जापुर।
कालीन निर्यात संबर्धन परिषद के अध्यक्ष कुलदीप राज वट्टल की अध्यक्षता में सभी प्रशासनिक समिति के सदस्यों के साथ मंगलवार, 4 फरवरी 2025 को एक ऑनलाइन बैठक हुई, जिसमे परिषद के कार्यकारी निदेशक डा. स्मिता नागरकोटी ने कमिटी को अवगत कराया कि कालीन निर्यात संवर्धन परिषद 14-17 अप्रैल 2025 को भारत मंडपम (प्रगति मैदान) नई दिल्ली में इंडिया कार्पेट एक्सपो के 48 वें संस्करण का आयोजन कर रही है।
कालीन निर्यात सवर्धन परिषद द्वारा भारत मंडपम (प्रगति मैदान) के हाल नo. 01 में इस एक्सपो का आयोजन होगा, जिसमे निर्यातकों द्वारा लगभग 1700 वर्ग मीटर स्पेस बुक हो गया है, और केवल 2200 वर्ग मीटर का ही स्पेस शेष बचा हुआ है।

 

कमिटी द्वारा अप्रैल महीने में 48 वे इंडिया कारपेट एक्सपो के आयोजन के लिए रणनीति बनाई गई। इस आयोजन के लिए परिषद ने पहले ही विदेशी खरीदारों को आमंत्रित करना शुरू कर दिया है, जिससे लगभग 100 से अधिक विदेशी खरीदारों ने अपना पंजीकरण करा लिया है। इस अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेले में 48 देशों से लगभग 300 विदेशी खरीदार एवं उनके प्रतिनिधियों के आने की उम्मीद है, 48 वे इंडिया कारपेट एक्सपो में केवल 2200 वर्गमीटर की जगह बची हुयी है।

 

अध्यक्ष ने निर्यातक सदस्यों से अनुरोध है कि वे यथाशीघ्र इस एक्सपो में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे ताकि उनका बुकिंग कन्फर्म हो जाए, क्योंकि इस एक्सपो में लिमिटेड स्थान है, जो एक बार फुल होने बाद किसी भी बुकिंग स्वीकार नहीं की जाएगी।
इंडिया कार्पेट एक्सपो ने दुनिया भर के खरीदारों से अपने बढ़ते संरक्षण के साथ खुद को एशिया के सबसे बड़े हस्तनिर्मित कालीन शो के रूप में स्थापित किया है। यह हमारे सदस्य निर्यातकों के लिए जबरदस्त व्यावसायिक अवसर प्रदान करता है, क्योंकि दुनिया भर से विभिन्न प्रमुख विदेशी हस्तनिर्मित कालीन खरीदार इस एक्सपो में भाग लेते हैं।

 

परिषद के अध्यक्ष ने बताया कि कालीन निर्यात सवर्धन परिषद द्वारा कुछ चुनिन्दा देशों के विदेशी खरीदारों को यूएस डालर 700.00 और अन्य दूसरे देशों के खरीदारों के लिए यूएस डालर 500.00 की हवाई यात्रा प्रतिपूर्ति तथा दिल्ली में स्थित 5 स्टार होटल में 2 रातों तक होटल में ठहरने की सुविधा एवं होटल से मेला स्थल तक और मेला स्थल से होटल तक शटल सेवा की सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा। परिषद् के अध्यक्ष एवं प्रशासनिक समिति के सदस्यों को उम्मीद की आगामी 48वा इंडिया कारपेट एक्सपो निर्यातक सदस्यों के लिए एक सफल आयोजन होगा। 48 वा इंडिया कारपेट एक्सपो अप्रैल 2025 की पूरी जानकारी के लिए परिषद् के मुख्य कार्यालय नई दिल्ली, क्षेत्रीय कार्यालय भदोही एवं क्षेत्रीय कार्यालय श्रीनगर में संपर्क कर सकते है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!