मिर्जापुर

स्वीकृत प्रकरणों पर 24 घण्टे में ऋण वितरण कर अधिक संख्या मे अस्वीकृति का बताएँ कारण: एडीएम

0 सीएम युवा योजना के क्रियान्वयन के लिए रात 10 बजे हुई बैठक
0 अनुपस्थित पीएनबी और पीएएसबी कोऑर्डिनेटर से मांगा शो-काज
मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर गुरुवार को रात्रि में 10 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सीएम युवा योजना के अंतर्गत बैंकों के जिला को ऑर्डिनेटरस के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बैंकों को भेजी गई पत्रावली एवं उसके सापेक्ष ऋण स्वीकृति और ऋण वितरण की समीक्षा की गयी। कलेक्ट्रेट सभागार में संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार द्वारा समीक्षा के उपरांत अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने सभी को अपने कैंप आवास पर बुलाकर भी समीक्षा की तथा सभी बैंकर्स को निर्देशित किया कि जितने प्रकरण स्वीकृत किए गए हैं, उनको कल दोपहर तक यानी 7 फ़रवरी तक प्रत्येक दशा में वितरित करना सुनिश्चित करें। साथ ही विभिन्न बैंकों द्वारा जो बिना वैध आधार पर अस्वीकृत किए गए हैं, उस पर भी स्पष्टीकरण मांगा।
बैठक में अनुपस्थित रहने पर पंजाब नेशनल बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक के जिला कोऑर्डिनेटर को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए जिन बैंकों के द्वारा अधिक अस्वीकृत किए गए हैं, उनको भी कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!