मिर्जापुर

विंध्याचल पक्का घाट, पुरानी वीआईपी सहित परिक्रमा पथ का भ्रमण कर डीएम ने किया निरीक्षण
मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मां विंध्यवासिनी देवी के धाम विंध्याचल पहुंचकर पक्का घाट, पुरानी वी0आई0पी0 एवं परिक्रमा पथ का भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि घाटों पर महिलाओं के वस्त्र बदलने हेतु बनाए गए खराब इनक्लोजरो को ठीक कराए। उन्होंने दर्शनार्थियों भीड़ को देखते हुए डयूटी में लगाए गए अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने तैनाती स्थल पूरी मुस्तैदी के अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा के निर्वहन करें। उन्होंने नाली पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपनी दुकान को अपने दुकान के अंदर लगाए अन्यथा नाली पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!