विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
आज दिनांक-03-04-2019 को जनपद में चलाये गये अभियान के दौरान थाना लालगंज पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार, अदलहाट पुलिस द्वारा 19 शीशी 180 एमएल (3.5 लीटर) देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार, थाना को0 शहर व चुनार पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 03 वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार, थाना हलिया व मड़िहान पुलिस द्वारा 05 नफर वारन्टी गिरफ्तार, शान्तिभंग में कुल 20 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 151 दं0प्र0सं0 में चालान
1- थाना लालगंज पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक-02-04-2019 को जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 जितेन्द्र सरोज थाना लालगंज मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान समय 21.40 बजे रात्रि में बरकछ तिराहा से अभियुक्त बंशराज पुत्र पन्ना लाल निवासी पतारकला थाना लालगंज मीरजापुर को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
2-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 19 अवैध शीशी देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक-02-04-2019 को जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 राम सिंहासन शर्मा थाना अहरौरा मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान समय 20.10 बजे नई बाजार से अभियुक्त उमाशंकर चौहान पुत्र बंशी चौहान निवासी पट्टीकला थाना अहरौरा मीरजापुर को 19 शीशी 180 एमएल (3.5 लीटर) अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
3-थाना को0 शहर पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में निरीक्षक संजीव कुमार मय हमराह का0 नवीन यादव द्वारा थानें में पंजीकृत मु0अ0स0-201/18 धारा 419,420,467,468,471, भा0द0वि0 के वाछिंत अभियुक्त 1-कृष्ण कुमार पुत्र शेषधर निवासी नुंआव थाना को0 देहात जनपद जनपद मीरजापुर को जरिये मुखबीर की सूचना पर उनके घर नुआंव थाना को0 देहात जनपद मीरजापुर से आज दिनांक 03.04.2019 को समय 12.30 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
4-थाना चुनार पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 02 वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 कमल टावरी चौकी प्रभारी कस्बा थाना चुनार मय हमराह का0 बैकुण्ठ यादव,का0मनोज कुमार द्वारा थानें में पंजीकृत मु0अ0स0-38/18 धारा 419,420,467,468,471,506 भा0द0वि0 के वाछिंत अभियुक्त 1-जयशंकर पुत्र स्व0लालबहादुर निवासी पट्टी खुर्द थाना चुनार जनपद मीरजापुर 2- रामवृक्ष पुत्र शिवनाथ निवासी पट्टी कलां थाना चुनार जनपद मीरजापुर को जरिये मुखबीर की सूचना पर जमुई बाजार थाना चुनार जनपद मीरजापुर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
5-थाना हलिया पुलिस द्वारा 04 नफर वारन्टी गिरफ्तार-
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 सन्तोष कुमार यादव प्रभारी थाना हलिया मीरजापुर मय हमराह हे0का0 धीरज यादव ,का0 अंकित मिश्रा, म0का0 नीतू यादव गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान जरिये मुखबीर प्राप्त सूचना के आधार पर वारण्टी 1- मुन्नु पुत्र हिरामनी निवासी नदना थाना हलिया मीरजापुर 2- मटुकधारी पुत्र रामसुमेर निवासी नदना थाना हलिया मीरजापुर 3- राकेश पुत्र रामधार निवासी मटिहरा थाना हलिया जनपद मीरजापुर 4- घनश्याम पुत्र चन्दन निवासी मटिहरा थाना हलिया मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
6-थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 नफर वारन्टी गिरफ्तार-
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मड़िहान पुलिस द्वारा वारण्टी लाल बहादुर पुत्र मुनीराम निवासी पटेवर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
7-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 20 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-
थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-
1-रामानन्द द्विवेदी पुत्र विभुती नारायण निवासी शिवपुर रामगया घाट थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
2-राकेश पुत्र कृपाशंकर निवासी रेवतीपुर थाना रेवतीपुर गाजीपुर।
3-महावीर निषाद पुत्र देवनारायण निवासी शिवपुर रामगया घाट थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
4-रामचन्दर पुत्र दगुना निवासी शिवपुर रामगया घाट थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
थाना को0देहात पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-
1-श्याम कुमार सरोज पुत्र ध्रुव सरोज निवासी जौसरा थाना को0देहात मीरजापुर।
थाना कछवां पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-
1-दिलीप पुत्र सीताराम निवासी मझवां थाना कछवां मीरजापुर।
2-रवि पुत्र दिलीप निवासी मझवां थाना कछवां मीरजापुर।
थाना लालगंज पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-
1-राजेन्द्र पुत्र देवराज निवासी पटेहरा पाण्डेय थाना लालगंज मीरजापुर।
2-मोहनलाल पुत्र झग्गड निवासी पटेहरा पाण्डेय थाना लालगंज मीरजापुर।
थाना हलिया पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-
1-गिरजाशंकर पुत्र रामबली निवासी राजपुर थाना हलिया मीरजापुर।
2-महसुफ अली पुत्र युसूफ निवासी राजपुर थाना हलिया मीरजापुर।
थाना चुनार पुलिस द्वारा 05 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-
1-बबलू उर्फ बल्लू पुत्र पन्ना निवासी बेलवीर थाना चुनार मीरजापुर।
2-नन्द लाल पुत्र प्रेम लाल निवासी पकड़ी का पुरा थाना चुनार मीरजापुर।
3- प्रेम चन्द पुत्र अक्षवर निवासी परेड ग्राउण्ड थाना चुनार मीरजापुर।
4-मोहन पुत्र स्व0राजकुमार निवासी कनवाहा थाना चुनार मीरजापुर।
5-रामसागर पुत्र रामखेलावन निवासी कनवाहां थाना चुनार मीरजापुर।
थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-
1-सुनील कुमार पुत्र ढुनमुन निवासी गोडथरा थाना मड़िहान मीरजापुर।
थाना जिगना पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-
1-रामसागर पुत्र जयराम निवासी देवरी थाना जिगना मीरजापुर।
2-फुलचन्द पुत्र वंशरुप निवासी पाली थाना जिगना मीरजापुर।
3- रामसहाय पुत्र फुलचन्द निवासी पाली थाना जिगना मीरजापुर।
8-थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 11 अभियुक्तों का 110 जी दं0प्र0सं0 में किया गया चालान
अपराधियों की धरपकड़ एवं अपराध नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष विवेकानन्द उपाध्याय द्वारा 11 अपराधियों का धारा 110 जी दं0प्र0सं0 में चालान किया गया, जिनका विवरण निम्नवत् हैः-
1- अमरेश पुत्र परसादे निवासी बरी दुबे थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
2- नन्हे पुत्र बनवारी लाल निवासी बरी दुबे थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
3- शेखर पुत्र बमबम निवासी बंगाली चौराहा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
4-गोलू पुत्र रेशमलाल वर्मा निवासी रोड़वेज थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
5-विकास पुत्र मिन्टू निवासी बरी दूबे थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
6-नागा पुत्र स्व0 गरीब पासी निवासी नईबस्ती मुकुन्द बांध थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
7-सन्तोष उर्फ सेट्टी पुत्र भैरो प्रसाद निवासी फतेहपुरी गली थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
8-भोला यादव पुत्र स्व0देवी प्रसाद निवासी विजयपुर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
9-रामधनी बिन्द पुत्र लालजी निवासी विजयपुर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
10-रामनरेश बिन्द पुत्र लालजी बिन्द निवासी विजयपुर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
11-कैलाश पुत्र हीरालाल निवासी बरीदूबे थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।